पटनाः बिहार में मौसम बदल रहा है. कहीं बारिश तो कहीं धूप देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें 8 से 15 सितंबर कई जिलों में मूसलाधार बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है.
5 दिन गर्मी करेगी परेशानः मौसम विभाग के अनुसार मौसम बदल रहे हैं लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के लोगों को दो दिन गर्मी से जूझना पड़ सकता है. 8 से 12 सितंबर यानि 5 दिन गर्मी ज्यादा रहेगी. इसके बाद राहत की संभावना व्यक्त की गयी है. 13 से 15 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/0QPAInMO4Y
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 8, 2024
बिहार में बारिशः 8 से 12 सितंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. 13 सितंबर को गया, नवादा, जमुई, बांका, 14 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका और 14 सितंबर को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इन जिलों में वज्रपात भी हो सकती है.
सबसे गर्म जिला रहा नालंदाः बता दें कि बारिश की कमी से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. रविवार को नालंदा सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावे वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सिवान के जीरादेई, वैशाली, पूसा, सासाराम, पटना औरंगाबाद, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया में तापमान अधिकता रही.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/aVR9PNp4IQ
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 8, 2024
इन जिलों में तापमान में गिरावटः हालांकि कुछ जिलों में तापमान में कमी देखी गयी. इसमें गोपालगंज, मोतिहारी, सुपौल, दरभंगा, छपरा, बक्सर, बेगूसराय, छपरा, अरवल, शेखपुरा, जमुई और बांका इन जिलों में तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन जिलों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गयी.
यह भी पढ़ेंः बिहार में दिखेगा बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर, बारिश को लेकर अलर्ट जारी - Bihar Weather Update