मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/w8FMkPGiIE
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 24, 2024
पटनाः बिहार में बहुत जल्द मौसम बदलने वाला है. एक बार फिर मानसून की एंट्री होने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की एक टफ लाइन जेसमलर, अजमेर, गुना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए बंगार की खाड़ी से गुजरेगी. अरब सागर की हवा सीधे बंगाल की खाड़ी होते हुए बिहार में प्रवेश करेगी. इस वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य में झमाझम बारिश भी होगी.
वज्रपात को लेकर येलो अलर्टः मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जुलाई को राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. अगले 5 दिनों तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/2jebvpfT6r
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 24, 2024
इन जिलों में आज होगी बारिशः पटना, आरा, बक्सर, गोपालगंज, सिवान, सारण, अरवल, सासाराम, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, और पश्चिमी चंपारण में बारिश होगी. लखीसराय, रोहतास, मुंगेर, भभुआ, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, जमुई और बांका में भी बारिश और ठनका गिरने की संभावना है.
5 दिनों तक बारिश की संभावनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में 24, 25, 26, 27 और 28 जुलाई यानी आज से 5 दिन तक झमाझम बारिश होगी. इस दौरान राज्य के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. मंगलवार को बारिश में पटना का अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 28.5 दर्ज किया गया.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/sPiTHIaazr
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 24, 2024
अगले पांच दिनों तक राज्य का तापमानः अगले 5 दिनों तक 24 जुलाई को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसी तरह 25 जुलाई को अधिकतम 36 और न्यूनतम 29 डिग्री, 26 और 27 जुलाई को 36, 30 डिग्री, 28 जुलाई को 35, 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ेंः उड़नतश्तरी की तरह धरती पर गिरा उड़ता बैलून, गांव वाले भी रह गए सन्न, बुला ली पुलिस..देखें VIDEO - IMD equipment fell