पटना : बिहार के 24 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. अभी भी बिहार पर आफत थमी नहीं है. नीचे से नदियों का पानी आशियाना छोड़ने को मजबूर कर रहा है तो ऊपर से बारिश का पानी जनजीवन को खलल डाल रहा है. कई गांवों में फसलें और घर डूब गए हैं लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
बिहार के 24 जिलों में यलो अलर्ट : बात करें तो बिहार के पश्चिमी हिस्से में जोरदार बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, बक्सर, भोजपुर, पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/m0UEaerksL
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 29, 2024
आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट : मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट दिया है. ऐसे में बिहार वासियों की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है. बारिश के पैटर्न पर गौर करें तो बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर अब भी दिखाई दे रहा है.
बिहार की नदियों में उफान : नेपाल में भारी बारिश और फ्लश फ्लड की वजह से भारत में भी हालात बिगड़ रहे हैं. कोसी, गंडक, बागमती, महानंदी, अध्वारा समूह की नदियां अपने ऊफान पर हैं. गंगा में भी जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. निचले इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर गए हैं. जिला प्रशासन सामुदायिक किचन की व्यवस्था कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
- नेपाल की बाढ़ ने बिहार में रोकी ट्रेन की रफ्तार, अररिया में रेलवे ट्रैक पर पानी चढ़ने से परिचालन बंद - Bihar Flood
- महानंदा की तूफानी धारा में समाने लगे घर, अपने हाथों से आशियाने उजाड़ रहे लोग, देखें वीडियो - BIHAR FLOOD
- 'कहां है सांसद...कहां है विधायक, जनता को देखने वाला कोई है'- सहरसा में बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा - bihar flood