ETV Bharat / state

बिहार में आसमान से बारिश तो जमीन पर सैलाब का कहर, अभी दो दिनों तक राहत नहीं - Bihar Weather Update

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Updated : 55 minutes ago

बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. 24 से ज्यादा जिले बारिश की सीधी मार झेलेंगे. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इस दौरान वज्रपात का भी अलर्ट दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
बिहार में बारिश (Etv Bharat)

पटना : बिहार के 24 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. अभी भी बिहार पर आफत थमी नहीं है. नीचे से नदियों का पानी आशियाना छोड़ने को मजबूर कर रहा है तो ऊपर से बारिश का पानी जनजीवन को खलल डाल रहा है. कई गांवों में फसलें और घर डूब गए हैं लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

बिहार के 24 जिलों में यलो अलर्ट : बात करें तो बिहार के पश्चिमी हिस्से में जोरदार बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, बक्सर, भोजपुर, पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका है.

आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट : मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट दिया है. ऐसे में बिहार वासियों की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है. बारिश के पैटर्न पर गौर करें तो बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर अब भी दिखाई दे रहा है.

बिहार की नदियों में उफान : नेपाल में भारी बारिश और फ्लश फ्लड की वजह से भारत में भी हालात बिगड़ रहे हैं. कोसी, गंडक, बागमती, महानंदी, अध्वारा समूह की नदियां अपने ऊफान पर हैं. गंगा में भी जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. निचले इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर गए हैं. जिला प्रशासन सामुदायिक किचन की व्यवस्था कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार के 24 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. अभी भी बिहार पर आफत थमी नहीं है. नीचे से नदियों का पानी आशियाना छोड़ने को मजबूर कर रहा है तो ऊपर से बारिश का पानी जनजीवन को खलल डाल रहा है. कई गांवों में फसलें और घर डूब गए हैं लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

बिहार के 24 जिलों में यलो अलर्ट : बात करें तो बिहार के पश्चिमी हिस्से में जोरदार बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, बक्सर, भोजपुर, पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और बांका है.

आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट : मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट दिया है. ऐसे में बिहार वासियों की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है. बारिश के पैटर्न पर गौर करें तो बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर अब भी दिखाई दे रहा है.

बिहार की नदियों में उफान : नेपाल में भारी बारिश और फ्लश फ्लड की वजह से भारत में भी हालात बिगड़ रहे हैं. कोसी, गंडक, बागमती, महानंदी, अध्वारा समूह की नदियां अपने ऊफान पर हैं. गंगा में भी जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. निचले इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर गए हैं. जिला प्रशासन सामुदायिक किचन की व्यवस्था कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 55 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.