ETV Bharat / state

पटना सहित 6 जिलों के लिए अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- बारिश के साथ गिरेगा ठनका - Bihar Weather Update

Alert For Rain Lightning In Bihar : बिहार में बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें दो जिलों के लिए ऑरेज अलर्ट है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 9, 2024, 4:34 PM IST

पटना : बिहार में एक तरफ जहां नदियां उफान पर हैं. वहीं दूसरी तरफ इंद्रदेव भी कुछ ज्यादी ही मेहरबान दिख रहे हैं. राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. इसमें से दो जिलों के लिए ऑरेंज और चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुई है.

पटना समेत 6 जिलों के लिए अलर्ट : जिन जिलों के लिए मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने अलर्ट दिया है उनमें समस्तीपुर, पटना, वैशाली, सिवान, कैमूर और रोहतास शामिल है. इसमें से राजधानी पटना और वैशाली के लिए ऑरेज अलर्ट जारी हुआ है. अन्य चार जिलों को ये अलर्ट पर रखा गया है.

बारिश के साथ वज्रपात की संभावना : मौसम विभाग का साफ कहना है कि आने वाले तीन घंटों में इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है. ऐसे में जिले के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

पक्के मकान में शरण लें : मैसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगर अतिआवश्यक कार्य ना हो तो घर पर ही रहें. बारिश होने पर किसी बड़े पेड़ या ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं खड़े हों. इससे दुर्घटना घट सकती है. अगर बाहर निकले हैं तो तुरंत पक्के की मकान में शरण लें. यही नहीं किसानों को भी मौसम ठीक होने तक खेत नहीं जाने को कहा गया है.

सैकड़ों की गई है जान : बता दें कि, वज्रपात से इस साल भी राज्य में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. आपदा प्रबंधन विभाग भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह देता रहता है. ऐसे में जरूरी है कि लोग सुरक्षित रहें. ताकि इस मौसम में जानमाल का नुकान ना हो.

ये भी पढ़ें :-

धान की रोपनी करने के दौरान गिरी आसमानी बिजली, वज्रपात की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत - Death Due To Lightning In Gaya

वज्रपात से बिहार में 12 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक, 4-4 रुपए लाख देने का निर्देश - CM Nitish Kumar

बिहार में वज्रपात से 21 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजा राशि की घोषणा करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की - DEATH DUE TO LIGHTNING

पटना : बिहार में एक तरफ जहां नदियां उफान पर हैं. वहीं दूसरी तरफ इंद्रदेव भी कुछ ज्यादी ही मेहरबान दिख रहे हैं. राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. इसमें से दो जिलों के लिए ऑरेंज और चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुई है.

पटना समेत 6 जिलों के लिए अलर्ट : जिन जिलों के लिए मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने अलर्ट दिया है उनमें समस्तीपुर, पटना, वैशाली, सिवान, कैमूर और रोहतास शामिल है. इसमें से राजधानी पटना और वैशाली के लिए ऑरेज अलर्ट जारी हुआ है. अन्य चार जिलों को ये अलर्ट पर रखा गया है.

बारिश के साथ वज्रपात की संभावना : मौसम विभाग का साफ कहना है कि आने वाले तीन घंटों में इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है. ऐसे में जिले के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

पक्के मकान में शरण लें : मैसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगर अतिआवश्यक कार्य ना हो तो घर पर ही रहें. बारिश होने पर किसी बड़े पेड़ या ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं खड़े हों. इससे दुर्घटना घट सकती है. अगर बाहर निकले हैं तो तुरंत पक्के की मकान में शरण लें. यही नहीं किसानों को भी मौसम ठीक होने तक खेत नहीं जाने को कहा गया है.

सैकड़ों की गई है जान : बता दें कि, वज्रपात से इस साल भी राज्य में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. आपदा प्रबंधन विभाग भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह देता रहता है. ऐसे में जरूरी है कि लोग सुरक्षित रहें. ताकि इस मौसम में जानमाल का नुकान ना हो.

ये भी पढ़ें :-

धान की रोपनी करने के दौरान गिरी आसमानी बिजली, वज्रपात की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत - Death Due To Lightning In Gaya

वज्रपात से बिहार में 12 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक, 4-4 रुपए लाख देने का निर्देश - CM Nitish Kumar

बिहार में वज्रपात से 21 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजा राशि की घोषणा करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की - DEATH DUE TO LIGHTNING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.