पटना: बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है, हालांकि राज्य सरकार की ओर से अब तक इसको लेकर अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इधर, दिन में तापमाम बढ़ रहा है तो रात और सुबह में कनकनी वाली ठंड का अहसास हो रहा है. तापमान में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसा जेट स्ट्रीम के कारण हो रहा है.
13 जिलों में अलर्ट: मौसम विभाग ने कुछ जिलों में 22 दिसंबर तक अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और भागलपुर जिलों में 21 दिसंबर से 22 दिसंबर तक मध्यम से घना कोहरा छाए रहेगा. इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/jYCQINucyz
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 19, 2024
कहां पड़ी ज्यादा ठंड?: एक बार फिर रोहतास जिला का डेहरी इलाका राज्य में सबसे ठंडा रहा. हालांकि इसबार 2 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. पिछले सप्ताह यहां का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग की ओर से जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में गुरुवार को डेहरी का तापमान 7 डिग्री सेल्सिय रहा. सबसे ज्यादा नूनतम तापमान भोजपुर में 14 डिग्री सेल्सिय रहा.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/GfAHtcqeZl
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 19, 2024
रोहतास में ज्यादा ठंड क्यों?: दरअसल, रोहतास पहाड़ी क्षेत्र आता में आता है. रोहतास और इसके आसपास कैमूर पहाड़ी, विंध्य पर्वत श्रृंखला का पूर्वी हिस्सा है. यहां काफी संख्या में झरना भी है. 90 किलोमीटर के दायरे में 12 झरना. यही कारण है कि गर्मी में सबसे ज्यादा गर्मी और ठंड में सबसे ज्यादा सर्दी इस इलाके में पड़ती है.
कोहरे में गाड़ी संभाल कर चलाएं। कोहरे में वाहन चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) December 19, 2024
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर -0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070@IPRDBihar@BsdmaBihar#BiharDisaster pic.twitter.com/c8PKbLIdHc
जेट स्ट्रीम क्या है: यह एक तेज़ और संकरी धारा वाली हवा है. पश्चिम से पूर्व की ओर बहते हुए पृथ्वी के चारों ओर घूमती है. ऊपरी क्षोभमंडल में सबसे मजबूत होती है. इसके गति और दिशा में बदलाव होने से मौसम में उतार-चढ़ाव होता है.
जेट स्ट्रीम से ठंड पर असर: जेट स्ट्रीम से ठंड पर असर पड़ता है. इसके कारण सर्दियों में भूमध्य रेखा और ध्रुवों के बीच तापमान में अधिक अंतर देखने को मिलता है. यह ठंडी आर्कटिक हवा और दक्षिण की गर्म हवा के बीच सीमा बनाती है. सर्दियों में इस हवा के कारण कभी ज्यादा ठंड तो कभी गर्मी का अहसास कराता है.
यह भी पढ़ेंः
अभी और ज्यादा बढ़ेगा सर्दी का सितम! 12 जिलों में येलो अलर्ट, 15 में दिखेगा शीतलहर का कहर