पटना : बिहार में मॉनसून सक्रिय है. राज्य के अधिकतर जिलों में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. इधर वज्रपात भी कहर बरपा रहा है. इसी कड़ी में पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
किन जिलों को किया गया अलर्ट : मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों को अलर्ट किया गया है उसमें गया, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, सारण,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जमुई, बांका, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी और लखीसराय शामिल है. इससे पहले विभाग ने वैशाली, पटना, सिवान, बक्सर, जहानाबाद, पूर्वी चंपराण, सारण, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, रोहतास के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 7, 2024
नवादा में 5 की मौत : खराब मौसम का असर राज्य के विभिन्न जिलों में दिखाई भी पड़ रहा है. बुधवार को एक बार फिर से वज्रपात ने नवादा में कहर बरपाया. यहां पर मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 7, 2024
सावधान रहने की है जरूरत : मौसम विभाग का साफ कहना है कि अगर बहुत जरूरत ना हो तो गया, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, सारण,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जमुई, बांका, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी और लखीसराय के लोग अगले तीन घंटे घर से बाहर नहीं निकलें. मौसम खराब होने पर पक्के मकान में शरण लें. बिजली चमकता देख कभी भी बड़े पेड़ और ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं खड़े हों.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/zamgrC8i54
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 7, 2024
24 घंटे में कैसा रहा तापमान? : मौसम विभाग का कहना है कि अगर 24 घंटे में तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा सीतामढ़ी के पुपरी में देखने को मिला. यहां तापमान 36.8 डिग्री तक पहुंच चुका. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो छपरा में 32 और बांका में 32.3 डिग्री दर्ज किया गया. वैसे गौर करके देखें तो ज्यादातर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी ही हुई है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में आसमान से बरसी आफत, नवादा में बिजली गिरने से मां-बेटा समेत 5 की मौत - Nawada Lightning