पटना: बिहार में बारिश का इंजतार कर रहे लोगों के लिए काम की खबर है. पटना में उमस भरी गर्मी और धूप और छांव का खेल जारी है. वहीं रात 10 बजकर 53 मिनट पर राजधानी समेत छह जिलों में घनघोर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 8 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों में इसके कमजोर पड़ने से बारिश या बिजली गिरने की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
रात में झमाझम होगी बारिश: इधर, मौसम विभाग ने पूरे बिहार के कुछ भागों बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और गया में दो से तीन घंटे के भीतर चमक-तड़क के साथ बारिश के आसार है. यहां मौसम विभा ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि पटना, अरवल, नालंदा और नवादा में यलो अलर्ट के साथ जोरदार बारिश की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 29, 2024
चार सितंबर तक बारिश के आसार: बारिश के दौरान इन जिलों हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन इलाकों में वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पटना समते लगभग पूरे बिहार में 29 अगस्त से चार सितंबर तक बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान बिहार के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं. पटना समेत 30 जिलों में मौसम सुहावना होने के आसार हैं
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम: बता दें कि बीते 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहे और मौसम सुहाना बना रहा है. वहीं दक्षिणी भागों कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. इस दौरान रोहतास के चेनारी में सर्वाधिक बारिश 65.6 मिमी दर्ज की गई है. उधर पटना में बुधवार को 8.6 मिमी बारिश हुई है. पटना सहित सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली और गोपालगंज में 36.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 29, 2024
बिहार में कम हुई बारिश: बता दें कि प्रदेश में इस साल जून से लेकर अब तक सामान्य से 24 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं अगर पूरे देश के आकड़े को देखें तो वहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है. बिहार में जल्द मानसून की विदाई हो जाएगी, इससे पहले कई जिलों में ये झमाझम बरस रही है. 4 महीने के मानसून में अब तक 3 महीने बीत चुके हैं.
बिहार में मौसम विभाग की चेतावनी! कई जिलों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट - Rain In Bihar
बिहार के इन चार जिलों के लिए येलो अलर्ट, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना - Bihar Weather Update