पटना: बिहार में सूरज की तपिश बढ़ने लगी है. कुछ जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. वहीं राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान, दो दिन में ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम की स्थिति को देखते हुए विभाग ने 20 मई तक के लिए भीषण गर्मी और हीट वेव का अलर्ट है, वहीं उसके बाद बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है.
बिहार में भीषण गर्मी का अलर्ट: पटना सहित सभी जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि को देखते आज के लिए 7 जिलों में येलो अलर्ट है. इनमें जमुई, बांका, बक्सर, भोजपुर, गया, लखीसराय और शेखपुरा शामिल हैं. विभाग ने अपने पूर्वानुमान के तहत इन जिलों में हीट वेव से लोगों को सावधान रहने की अपील की है.
इन जिलों का तापमान 40 के पार: मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार के कई जिले सूरज की आग में उबल रहे हैं. बीते 24 घंटे में बक्सर जिले में सबसे ज्यादा 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का तापमान भी 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि औरंगाबाद 42.8, वैशाली 42.5, अरवल 42.1, गोपालगंज 41.9, भोजपुर 42.6, रोहतास 41.8, खगड़िया 40.1, भागलपुर 40.1, शेखपुरा 41.7 दर्ज किया गया.
19 मई के बाद मौसम में बदलाव: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पछुआ हवा का प्रवाह अगले चार दिनों तक जारी रहेगा. वहीं 19 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बनने के साथ इसका प्रभाव प्रदेश के उत्तरी भागों में पड़ेगा. उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों में 19-21 मई के दौरान कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: बिहार में बिगड़ने लगा मौसम का हाल, बादल हटते ही सूरज की तपिश बढ़ी, 42 डिग्री पहुंचा तापमान - bihar weather forecast