ETV Bharat / state

बिहार में गर्मी का टॉर्चर, नालंदा में 3 की गई जान, चलते चलते दम तोड़ रहे लोग - Heat Wave In Nalanda

Heat Wave in Bihar : नालंदा में हीट वेव से दो महिला सहित 3 और लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद से मौत का आंकड़ा एक दर्जन से अधिक हो गया है. तीनों लोगों की मौत दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुआ है. घटना के बाद से सभी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Death Due To Heat Wave In Nalanda
नालंदा में हीट वेव से दो महिला सहित 3 और की गई जान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 1:42 PM IST

नालंदा: बिहार का नालंदा जिला इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. इंसान से लेकर जानवर तक सभी इस गर्मी से त्रस्त है. ऐसे में इस उमस भरी भीषण गर्मी से जिले में 3 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.

55 वर्षीय महिला की मौत: पहला मामला परबलपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बबुर्बन्ना गांव निवासी स्व. सिधेश्वर राम की 55 वर्षीय पत्नी लक्ष्मिनी देवी की हीटवेव से मौत हो गई है. घटना के संबंध में मृतका के परिजन ने बताया कि महिला गांव से परबलपुर बाजार इलाज के लिए आई थी. उसी दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसे स्थानीय लोगों में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. जहां के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. जिससे इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

झारखंड के मजदूर की हुई मौत: वहीं, दूसरा मामला भी परबलपुर थाना क्षेत्र का ही है. जहां कतरू बीघा गांव के खंधा में राजा मुखिया के ईंट भट्ठा पर काम करने वाले झारखंड के गुमला निवासी राजेंद्र लोहरा की हीटवेव से मौत हो गई. वे यहां बीते 5 वर्षों से ईंट भट्ठे पर रहकर काम कर रहा था. वहीं, तीसरी घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का है. जहां एक महिला की लू-लगने से मौत हो गई है. मृतका की पहचान पारस सिंह की पत्नी साउजा देवी है.

बाजार जाने में मार दिया लू: परिवार के लोगों ने बताया महिला एकंगरसराय बाजार गई थी, उसी दौरान अचानक लू मार दिया जिससे वो बेहोश होकर गिर गई. परिवार के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो घटना स्थल पर पहुंचकर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया.

लू लगने से मौत की आशंका: फिलहाल पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है. जबकि जिले में लू लगने से एक भी मौत की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है.

एक दर्जन से अधिक लोगों की गई जान: आपको बताते कि जिले में एक दर्जन से अधिक लोगों की इस भीषण गर्मी में मौत हो चुकी है. ज़िला प्रशासन द्वारा हीट स्ट्रोक को लेकर लोगों से एहतियात बरतते हुए बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें. जिले में अधिकतम तापमान 47℃ तक पहुंच चुका है.

इसे भी पढ़े- बिहार में लगातार पांचवें दिन चल रहा हीट वेव, अगले तीन दिनों तक राहत के आसार नहीं, बंगाल की खाड़ी में अटका मॉनसून - Heat Wave In Bihar

नालंदा: बिहार का नालंदा जिला इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. इंसान से लेकर जानवर तक सभी इस गर्मी से त्रस्त है. ऐसे में इस उमस भरी भीषण गर्मी से जिले में 3 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.

55 वर्षीय महिला की मौत: पहला मामला परबलपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बबुर्बन्ना गांव निवासी स्व. सिधेश्वर राम की 55 वर्षीय पत्नी लक्ष्मिनी देवी की हीटवेव से मौत हो गई है. घटना के संबंध में मृतका के परिजन ने बताया कि महिला गांव से परबलपुर बाजार इलाज के लिए आई थी. उसी दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसे स्थानीय लोगों में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. जहां के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. जिससे इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

झारखंड के मजदूर की हुई मौत: वहीं, दूसरा मामला भी परबलपुर थाना क्षेत्र का ही है. जहां कतरू बीघा गांव के खंधा में राजा मुखिया के ईंट भट्ठा पर काम करने वाले झारखंड के गुमला निवासी राजेंद्र लोहरा की हीटवेव से मौत हो गई. वे यहां बीते 5 वर्षों से ईंट भट्ठे पर रहकर काम कर रहा था. वहीं, तीसरी घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का है. जहां एक महिला की लू-लगने से मौत हो गई है. मृतका की पहचान पारस सिंह की पत्नी साउजा देवी है.

बाजार जाने में मार दिया लू: परिवार के लोगों ने बताया महिला एकंगरसराय बाजार गई थी, उसी दौरान अचानक लू मार दिया जिससे वो बेहोश होकर गिर गई. परिवार के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो घटना स्थल पर पहुंचकर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया.

लू लगने से मौत की आशंका: फिलहाल पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है. जबकि जिले में लू लगने से एक भी मौत की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है.

एक दर्जन से अधिक लोगों की गई जान: आपको बताते कि जिले में एक दर्जन से अधिक लोगों की इस भीषण गर्मी में मौत हो चुकी है. ज़िला प्रशासन द्वारा हीट स्ट्रोक को लेकर लोगों से एहतियात बरतते हुए बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें. जिले में अधिकतम तापमान 47℃ तक पहुंच चुका है.

इसे भी पढ़े- बिहार में लगातार पांचवें दिन चल रहा हीट वेव, अगले तीन दिनों तक राहत के आसार नहीं, बंगाल की खाड़ी में अटका मॉनसून - Heat Wave In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.