पटनाः भीषण गर्मी से परेशान बिहार के लोगों को अचानक बदले मौसम ने बड़ी राहत दी है. सोमवार की शाम से मौसम ने करवट ली, जिसके बाद पूर्वी हवाओं का असर देखने को मिला. कई भागों में तेज पूर्वी हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी तो मंगलवार की सुबह वाल्मीकिनगर में बारिश भी हुई. वहीं मौसम विभाग ने 4 दिनों तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.
अधिकतम तापमान में गिरावटः मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मेट्रोलॉजिस्ट शैलेंद्र कुमार पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि "4 मई की रात से पूर्वी बिहार खासकर नॉर्थ ईस्ट डिविजन से पूर्वी हवा का प्रभाव बिहार में प्रवेश कर रहा था जो सोमवार तक पूरे बिहार में प्रवेश कर चुका है, जिससे अधिकतम तापमान में काफी कमी आई है और अगले 4 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
तेज गरज के साथ छींटों के अनुमानः शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि "मंगलवार की सुबह में वाल्मीकिनगर में बारिश हुई है. अगले दो दिनों तक बिहार के सभी भागों में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. इसके साथ ही कई जिलों में तेज गरज के साथ बारिश होने का भी अनुमान है.
'काल बैसाखी का दिख रहा प्रभाव': शैलेंद्र कुमार पटेल के मुताबिक अभी प्री-मॉनसून सीजन है. प्री-मॉनसून में एक खास मौसमीय घटना होती है, जिसे काल बैसाखी कहते हैं. काल बैसाखी के दौरान जिस जगह पर बादल बनेंगे, वहां 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही हल्की बारिश का भी अनुमान है."
'घर से बाहर न निकलें, पेड़ के नीचे न छिपें': शैलेंद्र कुमार पटेल ने लोगों से अपील की कि "बिजली कड़के और तेज हवाएं चलें तो घर से बाहर नहीं निकलें. इसके अलावा बारिश होती है तो कभी भी पेड़ के नीचे छिपने की कोशिश न करें,क्योंकि पेड़ बिजली का सुचालक है और आकाशीय बिजली को अपनी ओर आकर्षित करता है."
राहत लेकर आया मौसमः फिलहाल मौसम के बदले मिजाज ने बिहारवासियों को भीषण गर्मी से मुक्ति दी है. तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आनेवाले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही खुशनुमा बना रहेगा. जाहिर है मौसम का बदला मिजाज लोगों को राहत दे रहा है.