ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ के बीच बारिश को लेकर चेतावनी, बंगाल की खाड़ी में हलचल बनेगी आफत - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Rain In Bihar: बिहार में गर्मी और बाढ़ दोनों चरम पर है. एक ओर लोग गर्मी से परेशान हैं तो एक 12 जिलों में बाढ़ तबाही मचा रही है. इसी बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने टेंशन बढ़ा दी है. खासकर बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोगों के लिए मुसिबत बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से 4 दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है.

बिहार मौसम अलर्ट
बिहार मौसम अलर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2024, 7:06 AM IST

पटनाः बिहार में कभी गर्मी तो कभी बारिश, इस तरह का मौसम बदल रहा है. मानसून की विदाई के बाद फिलहाल लोग गर्मी से परेशान हैं. इन लोगों को बहुत जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है लेकिन राज्य के 12 जिलों में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए टेंशन बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग का अलर्टः रविवार को मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया. इसके अनुसार 26 तारीख तक राज्य में कहीं भी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है लेकिन वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना जरूर दिख रही है. वहीं 27 से 29 सितंबर तक यानि तीन दिन राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार में बारिशः 27 से 28 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले में भारी बारिश होगी. वहीं 28 से 29 सितंबर के बीच पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण के साथ-साथ बक्सर और भोजपुर में भी भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है.

मोतिहारी में सबसे ज्यादा गर्मीः फिलहाल राज्य में बारिश नहीं होने के कारण तापमान बढ़ रहा है. रविवार को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में मोतिहारी में सबसे ज्यादा गर्मी रही. मोतिहारी का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मधुबनूी, फारबिसगंज, किशनगंज, बांका, सासाराम और औरंगाबाद को छोड़कर अन्य सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. सासाराम में अधिकतम तापमान अन्य सभी जिले से कम रहा. यहां 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चक्रवाती तूफान मचाएगा कहरः समुद्र तल मानसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी तक बढ़ रहा है. इस कारण बंगाल की खाड़ी में चक्रवात हवाओं का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार पर देखने को मिलेगा. इन राज्यों में भारी बारिश, आंधी और वज्रपात हो सकती है. इसलिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः सावधान! चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर, बिहार में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट - IMD Weather Update

पटनाः बिहार में कभी गर्मी तो कभी बारिश, इस तरह का मौसम बदल रहा है. मानसून की विदाई के बाद फिलहाल लोग गर्मी से परेशान हैं. इन लोगों को बहुत जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है लेकिन राज्य के 12 जिलों में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए टेंशन बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग का अलर्टः रविवार को मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया. इसके अनुसार 26 तारीख तक राज्य में कहीं भी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है लेकिन वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना जरूर दिख रही है. वहीं 27 से 29 सितंबर तक यानि तीन दिन राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार में बारिशः 27 से 28 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले में भारी बारिश होगी. वहीं 28 से 29 सितंबर के बीच पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण के साथ-साथ बक्सर और भोजपुर में भी भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है.

मोतिहारी में सबसे ज्यादा गर्मीः फिलहाल राज्य में बारिश नहीं होने के कारण तापमान बढ़ रहा है. रविवार को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में मोतिहारी में सबसे ज्यादा गर्मी रही. मोतिहारी का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मधुबनूी, फारबिसगंज, किशनगंज, बांका, सासाराम और औरंगाबाद को छोड़कर अन्य सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. सासाराम में अधिकतम तापमान अन्य सभी जिले से कम रहा. यहां 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चक्रवाती तूफान मचाएगा कहरः समुद्र तल मानसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी तक बढ़ रहा है. इस कारण बंगाल की खाड़ी में चक्रवात हवाओं का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार पर देखने को मिलेगा. इन राज्यों में भारी बारिश, आंधी और वज्रपात हो सकती है. इसलिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः सावधान! चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर, बिहार में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट - IMD Weather Update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.