पटनाः बिहार में छठ पूजा से पहले ठंड दस्तक देने वाली है. 4 नवंबर यानि सोमवार से राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. छठ पूजा के बाद 15 नवंबर से ठंड का असर पूरी तरह से पड़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.
बिहार का मौसमः हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इसबार तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. आमतौर पर नवंबर महीने तक न्यूनतम तापमान 20 से कम हो जाता था लेकिन अभी भी इससे ऊपर बना हुआ है. ऐसे में दिन में गर्मी का अहसास लेकिन शाम ढलते ही मौसम कूल-कूल हो जाता है. सुबह में घने कोहरे भी दिखाई देते हैं.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 2, 2024
बिहार की हवा जहरीलीः बिहार के वातावरण की बात करें तो फिलहाल राजधानी पटना समेत कई जिलों में प्रदूषण का लेवल बढ़ा हुआ है. कई जिलों की हवा जहरीली हो गयी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार 2 नवंबर तक हाजीपुर की हवा सबसे ज्यादा जहरीली रही. हाजीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 तक पहुंच गया था. पटना में 234 रहा. हालांकि पटना तारामंडल के पास यही 300 के करीब रहा. पटना गांधी मैदान के पास 272 रहा.
देश के 269 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) November 2, 2024
लिंक: https://t.co/iLGya1F0mK#SameerApp #CPCB #AQIUpdate #AirQualityIndex@byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @mygovindia @PIB_India pic.twitter.com/CwYA7LZPnD
14 जिलों में पढ़ा प्रदूषणः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार पटना समेत 14 शहरों में वायू प्रदूषण के कारण कोहरा छाए रहता है. लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. इस 14 शहरों में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली शामिल है. दिवाली के बाद से इन जिलों का प्रदूषण लेवल बढ़ गया है. बता दें कि बिहार सरकार ने दिवाली में इन जिलों में आतिशबाजी पर रोक लगायी थी. इसके बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई इस कारण प्रदूषण बढ़ गया.
Under the National Clean Air Programme (NCAP), a multi-pronged approach involving different agencies is being implemented to control air pollution.#ReduceAirPollution #SaveEnvironment #CleanAir #Reduce #Reuse #Recycle @byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @PIB_India @mygovindia pic.twitter.com/brBIyMTp0v
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) November 2, 2024
प्रदूषण के मुख्य कारण: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा जहरीली होने के कई कारण बताएं हैं. इसमें कचरा प्रबंधन, इंडस्ट्रियल प्रदूषण, भवन निर्माण और तोड़फोड़, वाहन के धुएं, सड़क की उड़ती धूल, खेतों में पराली जलाना, खुले में कचरे जलना आदि कई कारण हैं. इससे प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी होती है. इससे सरकार और लोगों को निपटने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेंः पटना से ज्यादा हाजीपुर की हवा जहरीली, AQI लेवल 339 पहुंचा, प्रदूषण की चपेट में बिहार के 14 शहर