पटना: राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस भी स्मार्ट होने वाली है. इससे आम लोगों को काफी फायदा होने वाला है. बिहार पुलिस और मैप माई इंडिया ऐप सेकेंडों में बता देगा कि आपके रूट पर कहां जाम लगने वाला है. ऐप में आपके लॉकेशन डालने पर ट्रैफिक जाम, लगने वाला समय या दूसरे रूट्स के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए बिहार पुलिस और मैप माई इंडिया एप से मदद लेने जा रही है. इसके जरिए ट्रैफिक पुलिस का ऐप आपको दूसरे रूट्स, शॉर्टकट रूट्स का भी ऑप्शन देगी.
ट्रैफिक अपडेट अब क्लिक पर मिलेगा: बिहार के लोगों को अब ट्रैफिक से जुड़ा पल-पल का अपडेट बस अब क्लिक पर मिलेगा. इसके लिए बिहार पुलिस और मैप माई इंडिया के बीच करार हुआ है. ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और वाइस प्रेसिडेंट मैप माई इंडिया अली रिजवी ने एक एमओयू साइन किया है, जो 1 अक्टूबर से पूरे बिहार में लागू कर दिया जाएगा.
"इस एप के डाउनलोड करने के बाद आपको रास्ते की पूरी जानकारी की समय मिलती रहेगी.चौक-चौराहे और गलियों की लोकेशन पर आपको यह ऐप पिक्चर के माध्यम से लोकेट करेगा. रोड जाम रहने पर वैकल्पिक रास्ते की भी जानकारी देगा. ट्रैफिक मैनेजमेंट सड़क सुरक्षा और इमरजेंसी की भी जानकारी मिलती रहेगी. इसके साथ नजदीकी अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, मार्केट, पुलिस स्टेशन, सड़क पर लगे कैमरे और होटल की भी जानकारी उपलब्ध कराएगा." -सुधांशु कुमार, एडीजी ट्रैफिक
अस्पताल, पेट्रोल पंप का भी बताएगा लोकेशन:इस मौके पर एडीजी यातायात सुधांशु कुमार ने बताया कि एक नेविगेशन ऐप के जरिए दो स्तर पर यातायात संबंधी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सड़क पर किसी तरह की रुकावट है, ट्रैफिक ज्यादा है या धरना, रैली, वीआईपी मूवमेंट दुर्घटना की भी जानकारी वाहन चालकों को सीधे मोबाइल ऐप पर मिल जाएगी. सड़क पर कोई स्पीड ब्रेकर कहां है, नजदीकी अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, पेट्रोल पंप समेत तमाम तरह की अपडेट मिलती रहेगी.
पूरे बिहार में एक अक्टूबर से होगा लागू: ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर से पूरे बिहार में लागू कर दिया जाएगा. इस ऐप के माध्यम से सफर करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. बताते चलें कि ट्रैफिक पुलिस से यातायात से जुड़ी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समय-समय पर अपलोड किया जाएगा. हर जिले में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रियल टाइम में अपलोड होगा. वहीं इस ऐप में आपको तीन तरह की सूचना दी जाएगी. पुलिस से मिली जानकारी आम लोगों से ली गई. सूचना, तस्वीर और बेसिक मैप शामिल है.
ये भी पढ़ें
पटना ट्रैफिक पुलिस की पहल, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को फूल देकर दिखाई गांधीगीरी
Patna Traffic Rules : गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात किया तो देना पड़ जाएगा भारी जुर्माना.. आज से लागू