पटना : बिहार में अगले 72 घंटे बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग की मानें तो 20 अगस्त से 21 अगस्त के लिए 11 जिलों में धुआंधार बारिश की संभावना जताई जा रही है जबकि 21 से 22 अगस्त के लिए 24 जिलों में बारिश होगी. वहीं 22 अगस्त से 23 अगस्त के बीच सभी 38 जिलों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने इस दिन पूरे बिहार में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 20, 2024
20 अगस्त को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट है. शेष जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है.
21 अगस्त को उपरोक्त जिलों के साथ-साथ अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा अन्य जिलों के लिए इस दिन कोई चेतावनी नहीं है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/bpVHt7pJjm
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 20, 2024
22 अगस्त से 23 अगस्त के लिए बिहार में उपरोक्त सभी 24 जिलों के साथ पूरे 38 जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है. यानी शेष जिले किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया और कटिहार जिले में वज्रपात और बारिश का अलर्ट है.
तात्कालिक अलर्ट की बात करें तो अगले तीन घंटे तक कैमूर और रोहतास जिले में जोरदार बारिश के साथ साथ ठनका गिरने की भी प्रबल संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. लोगों को इस दौरान खास एहतियात बरतने की जरूरत है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 20, 2024
समस्तीपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड : बात करें सबसे ज्यादा बारिश की तो पिछले 24 घंटे में समस्तीपुर के ताजपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. यहां पर 93.2MM बारिश हुई है जबकि समस्तीपुर के पूसा में 85.8MM बारिस हुई है. वहीं सबसे कम बारिश पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में दर्ज की गई जिसके अनुसार वहां पर 29.1MM बारिश रिकॉर्ड की गई है.
ये भी पढ़ें-
- OMG! नालंदा में हुई इतनी बारिश कि बह गए लाखों के लहसुन-प्याज, माथा पीट रहे व्यापारी - Rain In Nalanda
- बिहार में बारिश ही बारिश! आज इन 26 जिलों में झमाझम बरसेगा बादल, मौसम विभाग का अलर्ट जारी - Bihar Rain Alert
- रक्षाबंधन पर बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, सावन की विदाई और भद्रा के आगमन से मौसम में बदलाव - Bihar Weather Update