पटना : बिहार में चक्रवाती बारिश अपने चरम पर है. बारिश की मार से पूरा बिहार बेहाल है. फिलहाल मौसम विभाग ने 15 जिलों में तात्कालिक अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है जबकि बिहार के सभी 38 जिलों के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. साथ ही मेघ गर्ज और तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित है.
बिहार में बारिश का रेड अलर्ट : बिहार, सिक्किम, उत्तर प्रदेश और गुजरात के इलाकों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक इन इलाकों में अति भारी बारिश होगी. इसका असर अगले दिन यानी 28 सितंबर तक देखने को मिल सकता है. बिहार में लगभग सभी जिलों में बारिश के साथ साथ ठनके का भी अलर्ट है.
इन जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट : किशनगंज, मधुबनी, सुपौल में ऑरेन्ज अलर्ट के साथ बांका, समस्तीपुर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, सारण, वैशाली, भोजपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर जिले में तेज हवाओं के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यहां पर पटना मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/nkZArPdkVs
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 27, 2024
48 घंटे तक राहत नहीं : 27 सितंबर और 28 सितंबर की सुबह तक के लिए मौसम विभाग ने किशनगंज से पूर्वी चंपारण तक और कैमूर से बांका तक 100 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. कई इलाकों में घमासान बारिश हो रही है. तेज हवाओं से धान की फसलों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 27, 2024
कल भी होगी आफत की बारिश : 28 और 29 सितंबर के दिन पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण में घनघोर बारिश का असर दिखाई देगा. साथ ही सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा में भी बारिश का पूर्वानुमान है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 27, 2024
48 घंटे बाद कमजोर पड़ेगा चक्रवात : पूर्वी बिहार के जिलों में 29 सितंबर को चक्रवात का असर कम रहेगा. किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, सुपौल और अररिया में 50 फीसदी तक बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग जता रहा है. फिर भी इन इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और वज्रपात का खतरा बना रहेगा. इसलिए यहां के लोगों को मौसम विभाग के अलर्ट पर ध्यान देना होगा.
ये भी पढ़ें-
- बिहार में बारिश का दौर जारी, आज इन जिलों में जमकर बरसेगा मेघ, ऑरेंज अलर्ट जारी - Bihar Weather Update
- बिहार के 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 3 दिनों तक दिखेगा चक्रवात का महाअसर - Bihar Weather Update
- बिहार पर 48 घंटे भारी.. आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ शुरू हुई बारिश, 25 जिलों में यलो अलर्ट - Bihar Heavy Rain Alert