बेगूसरायः पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में भी आसानी हो सकती है. इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से कई 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि का फैसला किया गया है.
यहां देखें ट्रेनों की लिस्टः
1. गाड़ी संख्या 06085 एरणाकुलम पटना स्पेशल अब एरणाकुलम से 16.08.2024 से 06.09.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 06086 पटना एरणाकुलम स्पेशल अब पटना से 19.08.2024 से 09.09.2024 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 06059 कोयंबटूर बरौनी स्पेशल अब कोयंबटूर से 13.08.2024 से 03.09.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 06060 बरौनी कोयंबटूर स्पेशल अब बरौनी से 16.08.2024 से 06.09.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.
5. गाड़ी संख्या 06063 कोयंबटूर धनबाद स्पेशल अब कोयंबटूर से 16.08.2024 से 06.09.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.
6. गाड़ी संख्या 06064 धनबाद कोयंबटूर स्पेशल अब धनबाद से 19.08.2024 से 09.09.2024 प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी.
7. गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल अब हावड़ा से 28.09.2024 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी.
8. गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल अब रक्सौल से 29.09.2024 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी.
9. गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल अब हावड़ा से 29.08.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को परिचालित की जायेगी.
10. गाड़ी संख्या 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल अब रक्सौल से 30.08.2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.
11. गाड़ी संख्या 03109 सियालदह वडोदरा स्पेशल अब सियालदह से 24.09.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी.
12. गाड़ी संख्या 03110 वडोदरा सियालदह स्पेशल अब वडोदरा से 26.09.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी.
13. गाड़ी संख्या 08103 टाटा वाराणसी स्पेशल अब टाटा से 29.08.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी.
14. गाड़ी संख्या 08104 वाराणसी-टाटा स्पेशल अब वाराणसी से 30.08.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.
यह भी पढ़ेंः
- सिवान से बिहार को समझिए! ट्रेन से उतरकर ड्राइवर पहले फाटक बंद करता है, क्रॉस करने के बाद खोलता है.. फिर बढ़ता है आगे
- क्या आपको पता है कि ट्रेन की बोगियों में होती हैं कितनी सीटें? जानें इन सीटों के बीच का अंतर
- ट्रेन में नहीं होती स्टीयरिंग, फिर भी कैसे बदलती है पटरी? जानें प्रक्रिया
- क्या आप भी ट्रेन में सीट नहीं मिलने से हैं परेशान?.. तो ऐसे करें बुकिंग, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस