ETV Bharat / state

होली के दौरान भी खुला रहेगा प्रशिक्षण केंद्र, प्राइमरी शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण - Bihar Education Department

Holiday on Holi 2024 : बिहार में अवर सचिव केके पाठक का शिक्षा विभाग होली की छुट्टियों में प्रशिक्षण कराने को लेकर सुर्खियों में है. होली के अवकाश में 5 दिनों की ट्रेनिंग की जाएगी इसको लेकर विभागीय लेटर भी जारी हो गया है. इस आदेश के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 10:38 PM IST

पटना : शिक्षा विभाग में एक बार फिर से छुट्टी के मौके पर कार्यालय खोले जाने का मामला सामने आया है. हिंदुओं का बड़ा त्योहार होली 25 और 26 मार्च को मनाई जा रही है, जबकि 29 मार्च को गुड फ्राइडे है. लेकिन इसी दौरान शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद नया स्पष्ट कर दिया है कि 25 मार्च से 30 मार्च तक प्रदेश के सभी प्रशिक्षण केंद्र, जैसे की CTE, DIET, PTEC और BITE खुले रहेंगे और शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य चलेगा.

होली की छुट्टी में प्रशिक्षण : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ''25 मार्च से 30 मार्च तक प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्य संचालित किया जाना है. ऐसे में इस दौरान पर्व त्योहार को देखते हुए व्हाट्सएप पर छुट्टी के अलग-अलग लेटर चल रहे हैं.'' उन्होंने पत्र में कहा है कि ''प्रशिक्षण कार्य से जुड़े सभी प्रकार के कर्मचारी, अधिकारी और एजेंसी 25 मार्च से 30 मार्च तक उपस्थित रहकर प्रशिक्षण कार्यक्रम के निर्बाध संचालन का दायित्व पूरा करेंगे.''

शिक्षक संगठनों ने उठाई आपत्ति : पत्र में कहा गया है कि पूर्व में किसी संबंधित पदाधिकारी द्वारा इस अवधि में अवकाश दिया गया है तो उनका स्वीकृत अवकाश रद्द समझा जाएगा. पत्र में यह भी कहा गया है कि अवकाश के दिन काम करने वाले पदाधिकारी साधन सेवियों और कर्मचारियों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाएगा. गौरतलब है कि शिक्षक संगठन पर त्यौहार के समय प्रशिक्षण कार्य आयोजित किए जाने का काफी विरोध कर रहे हैं और सरकार से तिथि को परिवर्तित करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : शिक्षा विभाग में एक बार फिर से छुट्टी के मौके पर कार्यालय खोले जाने का मामला सामने आया है. हिंदुओं का बड़ा त्योहार होली 25 और 26 मार्च को मनाई जा रही है, जबकि 29 मार्च को गुड फ्राइडे है. लेकिन इसी दौरान शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद नया स्पष्ट कर दिया है कि 25 मार्च से 30 मार्च तक प्रदेश के सभी प्रशिक्षण केंद्र, जैसे की CTE, DIET, PTEC और BITE खुले रहेंगे और शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य चलेगा.

होली की छुट्टी में प्रशिक्षण : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ''25 मार्च से 30 मार्च तक प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्य संचालित किया जाना है. ऐसे में इस दौरान पर्व त्योहार को देखते हुए व्हाट्सएप पर छुट्टी के अलग-अलग लेटर चल रहे हैं.'' उन्होंने पत्र में कहा है कि ''प्रशिक्षण कार्य से जुड़े सभी प्रकार के कर्मचारी, अधिकारी और एजेंसी 25 मार्च से 30 मार्च तक उपस्थित रहकर प्रशिक्षण कार्यक्रम के निर्बाध संचालन का दायित्व पूरा करेंगे.''

शिक्षक संगठनों ने उठाई आपत्ति : पत्र में कहा गया है कि पूर्व में किसी संबंधित पदाधिकारी द्वारा इस अवधि में अवकाश दिया गया है तो उनका स्वीकृत अवकाश रद्द समझा जाएगा. पत्र में यह भी कहा गया है कि अवकाश के दिन काम करने वाले पदाधिकारी साधन सेवियों और कर्मचारियों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाएगा. गौरतलब है कि शिक्षक संगठन पर त्यौहार के समय प्रशिक्षण कार्य आयोजित किए जाने का काफी विरोध कर रहे हैं और सरकार से तिथि को परिवर्तित करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.