ETV Bharat / state

क्या PK को लेकर RJD खेमे में है घबराहट?... प्रदेश अध्यक्ष के पत्र के बाद उठ रहे सवाल - Jagdanand Singh letter

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार 6 जुलाई को कार्यकर्ताओं के नाम से एक पत्र जारी किया था. पत्र के माध्यम से जगदानंद सिंह ने राजद कार्यकर्ताओं को प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा से दूर रहने की सख्त हिदायत दी थी. खत में साफ लिखा है कि अगर पार्टी का कोई भी नेता-कार्यकर्ता जन सुराज यात्रा में सहयोग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनसुराज को भाजपा की बी टीम बताया था. इस पर राजनीति शुरू हो गयी है.

पीके और जगदानंद सिंह.
पीके और जगदानंद सिंह. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 4:06 PM IST

जगदानंद सिंह के पत्र के बाद बिहार की राजनीति गरमायी. (ETV Bharat)

पटनाः राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के लिखे पत्र पर जन सुराज ने पलटवार किया है. सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया गया- 'जन सुराज पार्टी बनने की घोषणा भर से बिहार का सबसे मजबूत दल होने का दावा करने वाली RJD की घबराहट देखिए. बेचारे अपने दल में मची अफरा-तफरी और RJD छोड़कर जाने वाले नेताओं को रोकने के लिए अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं. भय और अपराध की राजनीति इनकी फितरत है. पहले बिहार की जनता ने छोड़ा अब दल के कार्यकर्ता और नेता छोड़ रहे हैं.'

"प्रशांत किशोर 2025 में बिहार के सभी बड़ी राजनीतिक दलों के लिए चुनौती बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका एक स्वरूप जगदानंद सिंह का पत्र दिख रहा है. बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा यह पत्र लिखना यह राजद की घबराहट दिखाई पड़ती है. जन सुराज 2025 में सभी बड़े राजनीतिक दलों के लिए बड़ा डेंट करता हुआ दिखाई पड़ रहा है."- रवि उपाध्याय, राजनीतिक विश्लेषक

जन सुराज किसी की B टीम नहींः जन सुराज के संस्थापक सदस्यों में से एक आरके मिश्रा ने कहा कि जन सुराज एक विचारधारा है. जिसका उद्देश्य है एक वैकल्पिक मंच देना. बिहार के अच्छे और सच्चे लोग जो बिहार की तरक्की चाहते हैं, वह इस मंच के माध्यम से नए विकल्प देने की तैयारी कर रहे हैं. आरके मिश्रा ने कहा कि जन सुराज किसी भी पार्टी की B टीम नहीं हो सकती. जो भी दल जन सुराज को किसी अन्य पार्टी की भी टीम बता रहा है, यह बिहार के लोगों का अपमान कर रहा है. जगदानंद सिंह के द्वारा जारी इस पत्र पर अब राजद के कोई भी नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. कई नेताओं से इस संबंध में बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले पर कुछ नहीं कहना है.

बीजेपी ने राजद और PK पर साधा निशानाः बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि प्रशांत किशोर अभी राजनीति में नव सीखिए हैं. प्रशांत किशोर कुछ दिन पहले तक प्रशांत किशोर सिर्फ दूसरे दलों को सलाह देते थे, अब प्रशांत किशोर पहली बार राजनीति की दरिया में तैरने के लिए उतरे हैं. कुंतल कृष्ण ने कहा कि जगदानंद सिंह के पत्र में प्रशांत किशोर को बीजेपी की टीम कहना प्रशांत किशोर के लिए गौरव की बात है. बीजेपी को किसी भी B टीम की जरूरत नहीं है. राजद अध्यक्ष का प्रशांत किशोर के ऊपर लिखा हुआ पत्र यह साबित करता है कि राजद संगठनात्मक रूप से कमजोर हो गया है. अब आरजेडी को बीजेपी के बाद तथाकथित बीजेपी की B टीम से भी डर लगने लगी है.

राजद का हताशा हैः जदयू पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष का पत्र आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह पत्र राजद के हताशा को दर्शाता है. अभिषेक झा ने कहा कि राजद नीतिहीन, विचारहीन पार्टी है. जहां पर अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. कोई समर्पित कार्यकर्ता इस दल में कैसे टिक सकता है, यही राजद के लिए चिंता का विषय है. अभिषेक झा ने प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर कह रहे थे कि जदयू को 5 सीट भी नहीं आएगी, यदि आ गई तो वह राजनीति छोड़ देंगे. आज प्रशांत किशोर पूरा बिहार घूमने के बाद पता चल गया होगा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता में कहीं कमी नहीं आई है.

जगदानंद सिंह का लिखा पत्र.
जगदानंद सिंह का लिखा पत्र. (ETV Bharat)

पत्र में क्या लिखा है राजद प्रदेश अध्यक्ष नेः "प्रिय साथियो! आए दिन प्रायः सभी जिलों में ऐसा देखने को मिला है कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता या नेता जन सुराज पार्टी में सहयोगी या सदस्य बन रहे हैं, जो चिंता का विषय है. विदित हो कि जन सुराज पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है, इसके संस्थापक श्री प्रशांत किशोर उर्फ प्रशांत किशोर पांडेय जी हैं. यह पार्टी भारतीय जनता पार्टी एवं देश के धर्मावलंबी लोगों के द्वारा संचालित तथा वित्तीय पोषित है अर्थात भारतीय जनता पार्टी की 'बी' टीम है."

पूरे बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं पीकेः प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2022 को पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम से पदयात्रा की शुरुआत की थी. प्रतिदिन 18 से 20 किलोमीटर तक का पदयात्रा वह करते हैं. जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से अब प्रशांत किशोर बिहार में नए विकल्प की बात कर रहे हैं. उन्होंने यह घोषणा कर दी की 2025 के विधानसभा चुनाव में जन सुराज 243 विधानसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार देने जा रहा है. उन्होंने दावा किया था कि बिहार के सभी बड़े राजनीतिक दल चाहे वह NDA के दल हों या INDIA के दल उनको आगामी विधानसभा चुनाव में पता चल जाएगा की जन सुराज अभियान कितना सफल हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः

जगदानंद सिंह के पत्र के बाद बिहार की राजनीति गरमायी. (ETV Bharat)

पटनाः राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के लिखे पत्र पर जन सुराज ने पलटवार किया है. सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया गया- 'जन सुराज पार्टी बनने की घोषणा भर से बिहार का सबसे मजबूत दल होने का दावा करने वाली RJD की घबराहट देखिए. बेचारे अपने दल में मची अफरा-तफरी और RJD छोड़कर जाने वाले नेताओं को रोकने के लिए अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं. भय और अपराध की राजनीति इनकी फितरत है. पहले बिहार की जनता ने छोड़ा अब दल के कार्यकर्ता और नेता छोड़ रहे हैं.'

"प्रशांत किशोर 2025 में बिहार के सभी बड़ी राजनीतिक दलों के लिए चुनौती बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका एक स्वरूप जगदानंद सिंह का पत्र दिख रहा है. बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा यह पत्र लिखना यह राजद की घबराहट दिखाई पड़ती है. जन सुराज 2025 में सभी बड़े राजनीतिक दलों के लिए बड़ा डेंट करता हुआ दिखाई पड़ रहा है."- रवि उपाध्याय, राजनीतिक विश्लेषक

जन सुराज किसी की B टीम नहींः जन सुराज के संस्थापक सदस्यों में से एक आरके मिश्रा ने कहा कि जन सुराज एक विचारधारा है. जिसका उद्देश्य है एक वैकल्पिक मंच देना. बिहार के अच्छे और सच्चे लोग जो बिहार की तरक्की चाहते हैं, वह इस मंच के माध्यम से नए विकल्प देने की तैयारी कर रहे हैं. आरके मिश्रा ने कहा कि जन सुराज किसी भी पार्टी की B टीम नहीं हो सकती. जो भी दल जन सुराज को किसी अन्य पार्टी की भी टीम बता रहा है, यह बिहार के लोगों का अपमान कर रहा है. जगदानंद सिंह के द्वारा जारी इस पत्र पर अब राजद के कोई भी नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. कई नेताओं से इस संबंध में बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले पर कुछ नहीं कहना है.

बीजेपी ने राजद और PK पर साधा निशानाः बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि प्रशांत किशोर अभी राजनीति में नव सीखिए हैं. प्रशांत किशोर कुछ दिन पहले तक प्रशांत किशोर सिर्फ दूसरे दलों को सलाह देते थे, अब प्रशांत किशोर पहली बार राजनीति की दरिया में तैरने के लिए उतरे हैं. कुंतल कृष्ण ने कहा कि जगदानंद सिंह के पत्र में प्रशांत किशोर को बीजेपी की टीम कहना प्रशांत किशोर के लिए गौरव की बात है. बीजेपी को किसी भी B टीम की जरूरत नहीं है. राजद अध्यक्ष का प्रशांत किशोर के ऊपर लिखा हुआ पत्र यह साबित करता है कि राजद संगठनात्मक रूप से कमजोर हो गया है. अब आरजेडी को बीजेपी के बाद तथाकथित बीजेपी की B टीम से भी डर लगने लगी है.

राजद का हताशा हैः जदयू पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष का पत्र आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह पत्र राजद के हताशा को दर्शाता है. अभिषेक झा ने कहा कि राजद नीतिहीन, विचारहीन पार्टी है. जहां पर अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. कोई समर्पित कार्यकर्ता इस दल में कैसे टिक सकता है, यही राजद के लिए चिंता का विषय है. अभिषेक झा ने प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर कह रहे थे कि जदयू को 5 सीट भी नहीं आएगी, यदि आ गई तो वह राजनीति छोड़ देंगे. आज प्रशांत किशोर पूरा बिहार घूमने के बाद पता चल गया होगा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता में कहीं कमी नहीं आई है.

जगदानंद सिंह का लिखा पत्र.
जगदानंद सिंह का लिखा पत्र. (ETV Bharat)

पत्र में क्या लिखा है राजद प्रदेश अध्यक्ष नेः "प्रिय साथियो! आए दिन प्रायः सभी जिलों में ऐसा देखने को मिला है कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता या नेता जन सुराज पार्टी में सहयोगी या सदस्य बन रहे हैं, जो चिंता का विषय है. विदित हो कि जन सुराज पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है, इसके संस्थापक श्री प्रशांत किशोर उर्फ प्रशांत किशोर पांडेय जी हैं. यह पार्टी भारतीय जनता पार्टी एवं देश के धर्मावलंबी लोगों के द्वारा संचालित तथा वित्तीय पोषित है अर्थात भारतीय जनता पार्टी की 'बी' टीम है."

पूरे बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं पीकेः प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2022 को पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम से पदयात्रा की शुरुआत की थी. प्रतिदिन 18 से 20 किलोमीटर तक का पदयात्रा वह करते हैं. जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से अब प्रशांत किशोर बिहार में नए विकल्प की बात कर रहे हैं. उन्होंने यह घोषणा कर दी की 2025 के विधानसभा चुनाव में जन सुराज 243 विधानसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार देने जा रहा है. उन्होंने दावा किया था कि बिहार के सभी बड़े राजनीतिक दल चाहे वह NDA के दल हों या INDIA के दल उनको आगामी विधानसभा चुनाव में पता चल जाएगा की जन सुराज अभियान कितना सफल हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.