ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का डंका, इस खास पहल से लोगों का बढ़ा पुलिस पर यकीन - Bihar Police Number One

BIHAR POLICE: बिहार पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. इस उपलब्धि के चलते खूब वाहवाही भी हो रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. यही वजह है कि राज्य सरकार के अन्य विभागों के मुकाबले बिहार पुलिस सोशल मीडिया पर नंबर वन बन गई है.

अपना नंबर वन बिहार पुलिस
अपना नंबर वन बिहार पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 31, 2024, 4:03 PM IST

पटना: सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. ऐसे में बिहार पुलिस अब सोशल मीडिया पर नंबर वन बन गई है. सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स पर बिहार पुलिस के लगभग 13 लाख 15 हजार फॉलोअर्स हैं. खास बात यह है कि बिहार में इतने फॉलोअर्स किसी अन्य सरकारी विभाग के नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर बादशाह है बिहार पुलिस: भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा एक सर्वे के अनुसार, बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पेज के बारे में 32 प्रतिशत लोगों को जानकारी है, वहीं इनमें से 62 प्रतिशत लोगों ने बिहार पुलिस के अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो कर रखा है. फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स पर लगभग 13 लाख 15 हजार फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस अब राज्य में प्रथम स्थान पर है.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस (ETV Bharat)

भारत में 5वें स्थान पर बिहार पुलिस: आंकड़ों की बात करें तो फेसबुक पर सात लाख 12 हजार, इंस्टाग्राम पर एक लाख 33 हजार और एक्स पर 4 लाख 70 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं, अन्य राज्यों की पुलिस की तुलना में बिहार पुलिस एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस 5वें स्थान पर है. वहीं, पहले स्थान पर केरल, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है.

सरकार भी बिहार पुलिस से पीछे: तीनों प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिहार में अन्य सरकारी विभाग की बात करें तो बिहार पुलिस के बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दूसरे स्थान पर जबकि बिहार बोर्ड तीसरे नंबर पर है. राज्य के अन्य सरकारी विभाग, संस्थाओं के मुकाबले फेसबुक पर भी बिहार पुलिस के ही सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं अन्य सरकारी विभाग, संस्थाओं की तुलना में फेसबुक पर 7 लाख 12 हजार फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलोअर्स बिहार पुलिस के ही हैं.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस (ETV Bharat)

जीरो टॉलरेंस की नीति से बढ़ा विश्वास: मालूम हो कि प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के साथ अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण आम लोगों का बिहार पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अन्य सरकारी विभाग, संस्थाओं के मुकाबले अब बिहार पुलिस सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाला सरकारी संस्थान बन गया है.

बिहार पुलिस की कामयाबी
बिहार पुलिस की कामयाबी (ETV Bharat)

फॉलोअर्स की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि : बता दें कि सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जून माह की बात की जाए तो बिहार पुलिस के फेसबुक पेज का रीच 90 लाख 30 हजार रहा. साथ ही फॉलोअर्स की संख्या में 60 हजार से अधिक वृद्धि हुई है. बिहार पुलिस के इंस्टाग्राम का रीच 23 लाख से अधिक रहा. फॉलोअर्स की संख्या में 10 हजार से अधिक वृद्धि हुई है. बीते माह जून में ट्विटर का रीच 23 लाख से अधिक है.

ये भी पढ़ें

बिहार सिपाही भर्ती की परीक्षा का आ गया डेट, एक क्लिक में जानें पूरा डिटेल, पेपर लीक के कारण अक्टूबर में हुई थी रद्द - Bihar Constable Recruitment Exam

मानवी मधु बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा, खुशी से छलके आंसू बोलीं- 'समाज के सामने अब वर्दी में जाऊंगी' - Bihar Daroga Results

बिहार दारोगा का रिजल्ट जारी, 3 ट्रांसजेंडर सहित 1275 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऐसे चेक करें अपना परिणाम - BIHAR DAROGA RESULT

ऑल इंडिया पुलिस स्पेशल शूटिंग कंपटीशन में बिहार की संगीता और पल्लवी ने दिखाया दम, तीसरे-चौथे स्थान पर जमाया कब्जा - Women Police Shooting Competition

पटना: सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. ऐसे में बिहार पुलिस अब सोशल मीडिया पर नंबर वन बन गई है. सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स पर बिहार पुलिस के लगभग 13 लाख 15 हजार फॉलोअर्स हैं. खास बात यह है कि बिहार में इतने फॉलोअर्स किसी अन्य सरकारी विभाग के नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर बादशाह है बिहार पुलिस: भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा एक सर्वे के अनुसार, बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पेज के बारे में 32 प्रतिशत लोगों को जानकारी है, वहीं इनमें से 62 प्रतिशत लोगों ने बिहार पुलिस के अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो कर रखा है. फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स पर लगभग 13 लाख 15 हजार फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस अब राज्य में प्रथम स्थान पर है.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस (ETV Bharat)

भारत में 5वें स्थान पर बिहार पुलिस: आंकड़ों की बात करें तो फेसबुक पर सात लाख 12 हजार, इंस्टाग्राम पर एक लाख 33 हजार और एक्स पर 4 लाख 70 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं, अन्य राज्यों की पुलिस की तुलना में बिहार पुलिस एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस 5वें स्थान पर है. वहीं, पहले स्थान पर केरल, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है.

सरकार भी बिहार पुलिस से पीछे: तीनों प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिहार में अन्य सरकारी विभाग की बात करें तो बिहार पुलिस के बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दूसरे स्थान पर जबकि बिहार बोर्ड तीसरे नंबर पर है. राज्य के अन्य सरकारी विभाग, संस्थाओं के मुकाबले फेसबुक पर भी बिहार पुलिस के ही सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं अन्य सरकारी विभाग, संस्थाओं की तुलना में फेसबुक पर 7 लाख 12 हजार फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलोअर्स बिहार पुलिस के ही हैं.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस (ETV Bharat)

जीरो टॉलरेंस की नीति से बढ़ा विश्वास: मालूम हो कि प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के साथ अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण आम लोगों का बिहार पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अन्य सरकारी विभाग, संस्थाओं के मुकाबले अब बिहार पुलिस सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाला सरकारी संस्थान बन गया है.

बिहार पुलिस की कामयाबी
बिहार पुलिस की कामयाबी (ETV Bharat)

फॉलोअर्स की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि : बता दें कि सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जून माह की बात की जाए तो बिहार पुलिस के फेसबुक पेज का रीच 90 लाख 30 हजार रहा. साथ ही फॉलोअर्स की संख्या में 60 हजार से अधिक वृद्धि हुई है. बिहार पुलिस के इंस्टाग्राम का रीच 23 लाख से अधिक रहा. फॉलोअर्स की संख्या में 10 हजार से अधिक वृद्धि हुई है. बीते माह जून में ट्विटर का रीच 23 लाख से अधिक है.

ये भी पढ़ें

बिहार सिपाही भर्ती की परीक्षा का आ गया डेट, एक क्लिक में जानें पूरा डिटेल, पेपर लीक के कारण अक्टूबर में हुई थी रद्द - Bihar Constable Recruitment Exam

मानवी मधु बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा, खुशी से छलके आंसू बोलीं- 'समाज के सामने अब वर्दी में जाऊंगी' - Bihar Daroga Results

बिहार दारोगा का रिजल्ट जारी, 3 ट्रांसजेंडर सहित 1275 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऐसे चेक करें अपना परिणाम - BIHAR DAROGA RESULT

ऑल इंडिया पुलिस स्पेशल शूटिंग कंपटीशन में बिहार की संगीता और पल्लवी ने दिखाया दम, तीसरे-चौथे स्थान पर जमाया कब्जा - Women Police Shooting Competition

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.