पटना: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. पिछले दिनों भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस सूची में बिहार के एक भी उम्मीदवार का नाम नहीं था. दरअसल बिहार में अभी तक एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है. नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद सीट शेयरिंग का मामला और उलझ गया है. बीजेपी सबको साथ लेकर चलने का प्रयास कर रही है.
गया सीट पर है मांझी की नजरः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आज नौ मार्च शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन से उनके आवास पर मुलाकात की. चर्चा है कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात हुई है. हालांकि संतोष सुमन ने इससे इंकार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पहले भी उनके यहां आते रहे हैं. आपसी बातचीत हुई है. बता दें कि एनडीए में सीट को लेकर घमासान मचा है. जीतन राम मांझी चाहते हैं कि लोकसभा में भी उन्हें हिस्सेदारी मिले. वह आरक्षित लोकसभा क्षेत्र गया से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
"एनडीए के साथ हम मजबूती से हैं. कहीं कोई समस्या नहीं है. सीट शेयरिंग पर बात हो रही है. दो तीन दिनों में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. कहीं से कोई सोचने की बात नहीं है."- संतोष सुमन, मंत्री, बिहार सरकार
एनडीए में नहीं है कोई दिक्कतः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए में कहीं से कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग सब साथ हैं. सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत हो रही है. बहुत जल्द ही सब कुछ सामने होगा. उनसे जब पूछा गया कि चिराग पासवान नाराज चल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि चिराग पासवान कहीं से भी नाराज नहीं हैं. उनसे भी लगातार पार्टी के शीर्ष नेताओं की बातचीत हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः क्या चिराग-कुशवाहा और आप नाराज हैं? बोले मांझी- कोई दिक्कत नहीं है, सीट शेयरिंग पर जल्द होगी NDA की बैठक
इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद लोकसभा सीटों के बंटवारे का क्या होगा फार्मूला, किन-किन सीटों पर फंस रहा पेच
इसे भी पढ़ेंः मोदी के साथ नीतीश, आंकड़ों से जानें बिहार में NDA को कैसे मिलेगा फायदा
इसे भी पढ़ेंः बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग बड़ी चुनौती, किसे मिल सकती है कितनी सीट?