पटना: राजधानी पटनावासियों पर इंद्रदेव आज मेहरबान हुए. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. राजधानी में झमाझम बारिश हो रही है. मानसून की यह दूसरी बारिश है. दो दिन पहले 27 जून को भी बारिश हुई थी पर बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई जिसके कारण राजधानीवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिली.
मॉनसून की बारिश से गर्मी से राहत: आज जो बारिश हो रही है यह देखकर लग रहा है इंद्रदेव खुश हैं. बता दें कि आज की बारिश ने लोगों को राहत गर्मी से निजात दिलाई है. गर्जन के साथ बारिश लगभग आधे घंटे से हो रही है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में मानसून की बारिश हो रही है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 29, 2024
मॉनसून की दूसरी बारिश : मौसम विभाग की मानें तो पिछले कई दिनों से मौसम विभाग की तरफ से बारिश का संकेत दिया जा रहा था. कई जिलों में बारिश हो भी रही थी और आज राजधानी में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद का कहना है कि अब मानसून बिहार में दस्तक दे चुकी है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 29, 2024
"बिहारवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. पटना मुजफ्फरपुर नालंदा रोहतास जिले में बारिश हो रही है और आने वाले कुछ घंटे में बिहार के अन्य कई जिलों में भी बारिश होगी. मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों से आग्रह है कि मेघगर्जन में घर से बाहर न निकले."-आनंद, मौसम वैज्ञानिक
बता दें कि मानसून की दूसरी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. हालांकि सुबह से धूप तेवर दिखा रहा था लेकिन दोपहर के बाद से धीरे-धीरे मौसम बदला अब बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से धरती की तपिश कम होगी और गर्मी से लोगों को निजात मिलेगी.