ETV Bharat / state

140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, 'रेमल' तूफान के कारण बिहार में भारी बारिश की संभावना - Cyclone Remal - CYCLONE REMAL

Bihar Weather Update: बिहार कई जिलों में रेमल तूफान का असर देखने को मिल रहा है. 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

BIHAR WEATHER UPDATE
बिहार में बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 6:56 AM IST

Updated : May 27, 2024, 7:20 AM IST

पटना. उत्तर बंगाल की खाड़ी में उठा गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल ने पश्चिम बंगाल के समुद्र तट पर दस्तक दे दिया है. मौसम विभाग ने इसे लेकर आज 27 मई से प्रदेश में बदलते मौसम की जानकारी दी है. अगले 5-6 दिनों तक लगभग पूरे बिहार के मौसम पर इस तूफान का असर रहेगा. इस दौरान कई जिलों में हल्‍की से मध्‍यम और कुछ जगह अधिक बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान के कारण इस दौरान 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई गई है.

कई जिलों में होगी तेज बारिश: मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान की वजह से उत्‍तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होगी. वहीं दक्षिण बिहार में भी मौसम सुहाना बना रहेगा. बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि इन इलाके में अगले कुछ घंटो में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी.

इन जिलों में होगी हल्‍की बारिश: कई जिलों में रेमल तूफान की वजह से हल्‍की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बांका, भागलपुर और पूर्णिया में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं मौसम सुहाना बना रहेगा, बिहार में 29 से 30 मई के बीच बादल छाए रहेंगे और सभी जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है.

साइक्‍लोन का कैसा रहेगा असर: रेमल साइक्लोन को ये नाम ओमान ने दिया है. इसके कमजोर होने से ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार यह आज सोमवार से इसका असर को दिखेगा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. बंगाल की खाड़ी से निकली नमीयुक्त पुरवा हवा का असर बिहार में भी जारी रहेगा.

पढ़ें-खुशखबरी! बिहार में कल से होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट - Bihar Weather Update

पटना. उत्तर बंगाल की खाड़ी में उठा गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल ने पश्चिम बंगाल के समुद्र तट पर दस्तक दे दिया है. मौसम विभाग ने इसे लेकर आज 27 मई से प्रदेश में बदलते मौसम की जानकारी दी है. अगले 5-6 दिनों तक लगभग पूरे बिहार के मौसम पर इस तूफान का असर रहेगा. इस दौरान कई जिलों में हल्‍की से मध्‍यम और कुछ जगह अधिक बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान के कारण इस दौरान 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई गई है.

कई जिलों में होगी तेज बारिश: मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान की वजह से उत्‍तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होगी. वहीं दक्षिण बिहार में भी मौसम सुहाना बना रहेगा. बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि इन इलाके में अगले कुछ घंटो में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी.

इन जिलों में होगी हल्‍की बारिश: कई जिलों में रेमल तूफान की वजह से हल्‍की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बांका, भागलपुर और पूर्णिया में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं मौसम सुहाना बना रहेगा, बिहार में 29 से 30 मई के बीच बादल छाए रहेंगे और सभी जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है.

साइक्‍लोन का कैसा रहेगा असर: रेमल साइक्लोन को ये नाम ओमान ने दिया है. इसके कमजोर होने से ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार यह आज सोमवार से इसका असर को दिखेगा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. बंगाल की खाड़ी से निकली नमीयुक्त पुरवा हवा का असर बिहार में भी जारी रहेगा.

पढ़ें-खुशखबरी! बिहार में कल से होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट - Bihar Weather Update

Last Updated : May 27, 2024, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.