ETV Bharat / state

आज घोषित होंगे बिहार की 40 लोकसभा सीटों के नतीजे, 8 बजे से काउंटिंग, पहले बैलेट पेपर की गिनती - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Bihar Lok Sabha Election Results:आज लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन है. बिहार की सभी 40 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. पटना में पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट के लिए वोटों की गिनती चल रही है. इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

Bihar lok sabha election results
बिहार में लोकसभा चुनाव की मतगणना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 6:55 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 8:23 AM IST

पटना में वोटों की गिनती जारी (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में दो संसदीय सीट पाटलिपुत्र और पटना साहिब हैं. दोनों सीटों पर हुए मतदान की गिनती पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में हो रही है. पहले पोस्टल वैलेट की गिनती की गई है और उसके बाद ईवीएम की गिनती चल रही है. पटना साहिब में जहां बीजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के अंशुल अभिजीत के बीच मुख्य मुकाबला है तो वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती के बीच ही मुख्य मुकाबला है.

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: एएन कॉलेज में बने वज्रगृह में सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए हैं. सबसे पहले गेट पर 5 मेटल डिटेक्टर मशीन लगाए गए हैं. मतगणना में शामिल होने वाले कर्मियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट की एंट्री यहीं से होगी. विधानसभा वार तरीके से काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं, जहां ईवीएम खुलेगी और मतों की गिनती होगी. इसी बीच भीषण गर्मी के मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मतगणना केंद्र पर गर्मी से बचाव को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.

वज्रगृह की सुरक्षा का जायजा: भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पंखा कूलर का प्रबंध किया गया है. इसके अलावा सभी काउंटिंग टेबल के पास पीने के पानी रखा गया है और नगर निगम की ओर से पानी का टैंकर भी मतगणना केंद्र पर उपलब्ध कराया गया है. मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के कई अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने भी एएन कॉलेज में बने वज्रगृह की सुरक्षा का जायजा लिया है.

मतगणना के लिए धारा 144 लागू: आज मतगणना के दिन मंगलवार को एएन कॉलेज के सामने बोरिंग रोड पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है और धारा 144 इस क्षेत्र में लागू है. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आएंगे और जो प्रत्याशी होंगे उनके वहां एएन कॉलेज के पीछे अटल पथ के सर्विस लेन में पार्क किए जाएंगे. सुबह 8:00 से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.

40 लोकसभा सीटों पर मतगणना: देशभर में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जल्द ही शुरू होने वाली है और आज शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर नतीजे आएंगे जिसके लिए कई उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. आज राज्य भर के 36 केंद्रों पर मतगणना होगी.

पढ़ें-'4 जून को देश की सत्ता से एग्जिट हो जाएंगे मोदी', रिजल्ट से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

पटना में वोटों की गिनती जारी (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में दो संसदीय सीट पाटलिपुत्र और पटना साहिब हैं. दोनों सीटों पर हुए मतदान की गिनती पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में हो रही है. पहले पोस्टल वैलेट की गिनती की गई है और उसके बाद ईवीएम की गिनती चल रही है. पटना साहिब में जहां बीजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के अंशुल अभिजीत के बीच मुख्य मुकाबला है तो वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती के बीच ही मुख्य मुकाबला है.

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: एएन कॉलेज में बने वज्रगृह में सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए हैं. सबसे पहले गेट पर 5 मेटल डिटेक्टर मशीन लगाए गए हैं. मतगणना में शामिल होने वाले कर्मियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट की एंट्री यहीं से होगी. विधानसभा वार तरीके से काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं, जहां ईवीएम खुलेगी और मतों की गिनती होगी. इसी बीच भीषण गर्मी के मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मतगणना केंद्र पर गर्मी से बचाव को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.

वज्रगृह की सुरक्षा का जायजा: भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पंखा कूलर का प्रबंध किया गया है. इसके अलावा सभी काउंटिंग टेबल के पास पीने के पानी रखा गया है और नगर निगम की ओर से पानी का टैंकर भी मतगणना केंद्र पर उपलब्ध कराया गया है. मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के कई अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने भी एएन कॉलेज में बने वज्रगृह की सुरक्षा का जायजा लिया है.

मतगणना के लिए धारा 144 लागू: आज मतगणना के दिन मंगलवार को एएन कॉलेज के सामने बोरिंग रोड पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है और धारा 144 इस क्षेत्र में लागू है. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आएंगे और जो प्रत्याशी होंगे उनके वहां एएन कॉलेज के पीछे अटल पथ के सर्विस लेन में पार्क किए जाएंगे. सुबह 8:00 से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.

40 लोकसभा सीटों पर मतगणना: देशभर में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जल्द ही शुरू होने वाली है और आज शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर नतीजे आएंगे जिसके लिए कई उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. आज राज्य भर के 36 केंद्रों पर मतगणना होगी.

पढ़ें-'4 जून को देश की सत्ता से एग्जिट हो जाएंगे मोदी', रिजल्ट से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Last Updated : Jun 4, 2024, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.