पटनाः बिहार में वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी लागू करने के बाद से लगभग 8 साल से अधिक का वक्त बीत चुका है. शराबबंदी कानून के तहत सरकार का दावा था कि राज्य को नशामुक्त और अपराधमुक्त बनाया जाएगा. इस दौरान पुलिस और मद्य निषेध विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों गिरफ्तारियां की हैं. हालांकि, शराबबंदी लागू होने के बावजूद राज्य में शराब की तस्करी और सेवन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसका गवाह सरकार द्वारा जारी आंकड़े हैं.
क्या कहते हैं आंकड़ेः बिहार सरकार की ओर से शराबबंदी को लेकर आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, इन 8 सालों में कुल 12,79,387 लोगों को शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसमें मद्य निषेध विभाग ने 5,43,326 और पुलिस विभाग ने 7,36,061 गिरफ्तारियां की हैं. इसके अलावा, शराबबंदी कानून के उल्लंघन से जुड़े 8,43,907 मामले भी दर्ज किए गए हैं. इनमें से 3,70,814 मामले मद्य निषेध विभाग और 4,73,093 मामले पुलिस विभाग द्वारा दर्ज किए गए हैं.
ऐसे समझें आंकड़ों कोः अगर इस आंकड़े को विभाजित करके देखा जाए, तो हर महीने औसतन लगभग 12,794 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. हर दिन लगभग 426 लोगों की गिरफ्तारी का मतलब यह है कि राज्य में हर घंटे करीब 18 लोगों को शराब से जुड़े मामले में पकड़ा गया. यह तथ्य बिहार की पुलिस और मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई को दर्शाता है. साथ ही एक सवाल भी उठता है कि इतनी गिरफ्तारियों के बाद भी कथित रूप से होम डिलेवरी कैसे हो रही है. वो कौन हैं जो पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
वाहन की नीलामी से राजस्व प्राप्तिः सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल मिलाकर 5 लाख 20 हजार लोगों को शराबबंदी मामले में कोर्ट से सजा दिलाई गई है. शराबबंदी से जुड़े मामलों में कुल 1,24,658 वाहन जब्त किए गए. वाहनों की नीलामी से सरकार को 327 करोड़ की राशि प्राप्त हुई. 6 साल के दौरान कुल मिलाकर 3 करोड़ 46 लाख 61 हजार 723 लीटर शराब जब्त की गयी. अगस्त 2024 तक विभाग की ओर से 3 करोड़ 38 लाख 22 हजार 56 लीटर शराब नष्ट की जा चुकी है.
"शराबबंदी को सफल बनाने के लिए 41 ड्रोन कम कर रहे हैं. विभाग की ओर से 2500 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट की गयी है. 6 साल के दौरान कुल 234 शराब माफिया पकड़े गए. 8 साल के दौरान कुल 266 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है."- विनोद सिंह गुंजियाल, मद्य निषेध विभाग के सचिव
इसे भी पढ़ेंः
- 'एक घंटे के अंदर खत्म होगी शराबबंदी' प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, बोले-महात्मा गांधी ने भी.. - Prashant Kishore
- 'हम सभी रात में शराब पीते हैं तो नहीं पकड़ा जाता' बिहार में शराबबंदी पर ये क्या बोल गए जीतन राम मांझी - Jitan Ram Manjhi
- 'शराबबंदी की आड़ में गरीबों को सताया जा रहा है', जीतन राम मांझी ने फिर से नीतीश सरकार को दिखाया आइना - Jitan Ram Manjhi
- बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार की पोल खोल दी, बोले- 'हर रोज आती हैं 2 हजार शराब की बोतलें' - Sanjay Jaiswal
- बिहार में शराबबंदी खत्म होगी? PK और मांझी के बयान को समझिए, सवाल- क्या दारू वोट बैंक का बना जरिया? - liquor prohibition in Bihar