पटना : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन आज (सोमवार 5 फरवरी) प्रथम पाली में साइंस और कॉमर्स के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. दोनों पाली में आज भाषा विषय की परीक्षा है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. पहली पाली के लिए परीक्षार्थियों को 9:00 बजे तक और दूसरी पार्टी के लिए 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में हर हाल में पहुंचना अनिवार्य है.
परीक्षार्थी आधे घंटे पहले जरूर पहुंच जाएं : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. कदाचार मुक्त और पारदर्शी परीक्षा के आयोजन जाने के लिए सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र पर दो लेवल में तलाशी ली जा रही है. पहली तलाशी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय और दूसरी तलाशी परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय ली जा रही है.
जैमर से लेकर वीडियोग्राफर की व्यवस्था : किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग सख्त वर्जित है. परीक्षा केंद्र पर जैमर की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा प्रत्येक 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था है. बता दें की इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 1523 परीक्षा केद्रों पर किया जा रहा है, जिसमें पटना जिले में 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
10 सेट का प्रश्न पत्र : पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चल रही है. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 बजे तक चल रही है. 3 घंटे की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है. परीक्षा के दौरान सभी सब्जेक्ट में 10 सेट का प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. जिसमें सभी विषयों में परीक्षार्थियों को 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न पूछे जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक सवालों को उत्तर देकर परीक्षार्थी अच्छे अंक ला सकें.
ये भी पढ़ें :-
इंटरमीडिएट परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा- 'आसान रहे प्रश्न, कलम तोड़ दिए हैं'