ETV Bharat / state

जहरीली शराब से दहला बिहार, सिवान में सबसे ज्यादा मौतें, यह रहा सबूत.. - BIHAR HOOCH TRAGEDY

बिहार में जहरीली शराब ने कई लोगों की जान ले ली. सिवान में 32, सारण में 13 और गोपालगंज में 2 की मौत हुई है.

bihar hooch tragedy
जहरीली शराब से दहला बिहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Oct 18, 2024, 12:44 PM IST

सिवान: बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिवान,सारण और गोपालगंज में बुधवार को मची चीख पुकार आज तक जारी है. मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं जहरीली शराब से मौत के बाद सरकार एक्शन में आई और नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ हाईवेवल मीटिंग कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

सिवान में 32 की मौत: सिवान में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा अब चौंकाने वाला हो गया है,जहां अभी तक प्रशासन ने 20 की मौत की पुष्टि की है. वहीं दूसरी तरफ मिली जानकारी के अनुसार 32 लोगों की अबतक मौत होने की सूचना है. मृतकों के नामों की लिस्ट भी ईटीवी भारत के पास है.

मृतकों के नाम: सिवान में मृतकों में रामू राय (40) पिता विशुन देव राय, माघर,भगवानपुर हाट, मोहन साह(रास्ते में मौत) पिता गंगा साह, माघर,भगवानपुर हाट, रवींद्र सिंह पिता बृजमोहन सिंह, कौड़ियां 22 टोला भगवानपुर हाट, बिट्टू सिंह पिता बीरेंद्र सिंह, कौड़ियां भगवानपुर हाट, लगन मुसहर (80) पिता सोमारी मुसहर खैरा भगवानपुर हाट के नाम शामिल हैं.

महिला की भी मौत: प्रदीप मांझी पिता जलेश्वर मांझी, रघुनाथ राम (55) पिता लुटावन राम, माघर, भगवानपुर हाट कौड़ियां, रंजू देवी (30) पति सुबोध महतो, खैरा, भगवानपुर, सोनू कुमार पिता उमेश साह लकड़ी नवीगंज, तारकेश्वर महतो पिता सतन महतो सोधानी, भगवानपुर हाट, अर्जुन नट (50) पिता गणेश नट, राजपुर, भगवानपुर हाट, दीपक कुमार पिता दिलीप कुमार गुप्ता, लकड़ी नवीगंज, बैजनाथ रावत (75) पिता हीरामन रावत, कौड़ियां, भगवानपुर हाट की भी मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है.

bihar hooch tragedy
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

जहरीली शराब से मौतः जहरीली शराब के कारण अमित कुमार पिता का नाम स्वर्गीय मुख्तार प्रसाद, माघर,भगवानपुर हाट, सविता देवी (40) पति अशोक मुसहर, खैरवा, भगवानपुर हाट, विद्यानंद प्रसाद पिता दुलारचंद प्रसाद खैरवा, भगवानपुर हाट, विनय कुमार पिता नाटा महतो, माघर,भगवानपुर हाट, राजेश पटेल जीतन प्रसाद, खैरवा,भगवानपुर, हाट, तिलेश्वर महतो पिता शिवचंद महतो, मुन्ना कुमार पिता तारकेश्वर प्रसाद, गोपालपुर कोठी, लकड़ी नवीगंज की भी मौत हुई है.

बढ़ रही मृतकों की संख्याः बिहार में मौत का तांडव जारी है. सिवान में मृतकों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. मृतकों में विवेक महतो पिता दुर्गा ठाकुर. कौडिया, भगवानपुर हाट, घुघली प्रसाद पिता जवाहर महतो सोंघानी, भगवानपुर हाट, नवल रावत पिता बलराम रावत, खैरवा, भगवानपुर हाट, संतोष पटेल पिता गर्जन पटेल, खैरवा भगवानपुर हाट, रवि साह पिता चंद्रदेव साह खैरवा भगवानपुर हाट की मौत हुई है.

मरने वालों में ये लोग भी शामिलः अनिल सिंह 45 पिता मुख्तार सिंह, धर्मराज, भगवानपुर हाट, अरुण सिंह 40 पिता बलराम सिंह धर्मराज, भगवानपुर हाट, तारकेश्वर महतो पिता सतन महतो, सोंघानी, भगवानपुर हाट, मिथलेश पटेल पिता जीतन पटेल, खैरवा, भगवानपुर हाट, सुखल, पिता अमीरा खैरवा, भगवानपुर हाट, नरेश राय पिता गोरख राय, करई कला बसंतपुर और जगदीश रावत पिता गुलाब रावत, ग्राम खैरा शामिल हैं.

एक्शन में सरकार: इस मामले में थाना प्रभारी और दो चौकीदार को निलंबित किया जा चुका है. 10 से ज्यादा लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं. सियासी गलियारों में हलचल भी बढ़ी हुई है. सिवान और सारण में लगभग 70 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. परिजनों का कहना है कि गांव में खुलेआम शराब मिलती है. कई मरीजों के आंखों की रोशनी चली गई है. वहीं बिहार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ सीसीए लाया जाएगा. इसके लिए वह सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे और प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें

सिवान: बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिवान,सारण और गोपालगंज में बुधवार को मची चीख पुकार आज तक जारी है. मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं जहरीली शराब से मौत के बाद सरकार एक्शन में आई और नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ हाईवेवल मीटिंग कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

सिवान में 32 की मौत: सिवान में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा अब चौंकाने वाला हो गया है,जहां अभी तक प्रशासन ने 20 की मौत की पुष्टि की है. वहीं दूसरी तरफ मिली जानकारी के अनुसार 32 लोगों की अबतक मौत होने की सूचना है. मृतकों के नामों की लिस्ट भी ईटीवी भारत के पास है.

मृतकों के नाम: सिवान में मृतकों में रामू राय (40) पिता विशुन देव राय, माघर,भगवानपुर हाट, मोहन साह(रास्ते में मौत) पिता गंगा साह, माघर,भगवानपुर हाट, रवींद्र सिंह पिता बृजमोहन सिंह, कौड़ियां 22 टोला भगवानपुर हाट, बिट्टू सिंह पिता बीरेंद्र सिंह, कौड़ियां भगवानपुर हाट, लगन मुसहर (80) पिता सोमारी मुसहर खैरा भगवानपुर हाट के नाम शामिल हैं.

महिला की भी मौत: प्रदीप मांझी पिता जलेश्वर मांझी, रघुनाथ राम (55) पिता लुटावन राम, माघर, भगवानपुर हाट कौड़ियां, रंजू देवी (30) पति सुबोध महतो, खैरा, भगवानपुर, सोनू कुमार पिता उमेश साह लकड़ी नवीगंज, तारकेश्वर महतो पिता सतन महतो सोधानी, भगवानपुर हाट, अर्जुन नट (50) पिता गणेश नट, राजपुर, भगवानपुर हाट, दीपक कुमार पिता दिलीप कुमार गुप्ता, लकड़ी नवीगंज, बैजनाथ रावत (75) पिता हीरामन रावत, कौड़ियां, भगवानपुर हाट की भी मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है.

bihar hooch tragedy
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

जहरीली शराब से मौतः जहरीली शराब के कारण अमित कुमार पिता का नाम स्वर्गीय मुख्तार प्रसाद, माघर,भगवानपुर हाट, सविता देवी (40) पति अशोक मुसहर, खैरवा, भगवानपुर हाट, विद्यानंद प्रसाद पिता दुलारचंद प्रसाद खैरवा, भगवानपुर हाट, विनय कुमार पिता नाटा महतो, माघर,भगवानपुर हाट, राजेश पटेल जीतन प्रसाद, खैरवा,भगवानपुर, हाट, तिलेश्वर महतो पिता शिवचंद महतो, मुन्ना कुमार पिता तारकेश्वर प्रसाद, गोपालपुर कोठी, लकड़ी नवीगंज की भी मौत हुई है.

बढ़ रही मृतकों की संख्याः बिहार में मौत का तांडव जारी है. सिवान में मृतकों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. मृतकों में विवेक महतो पिता दुर्गा ठाकुर. कौडिया, भगवानपुर हाट, घुघली प्रसाद पिता जवाहर महतो सोंघानी, भगवानपुर हाट, नवल रावत पिता बलराम रावत, खैरवा, भगवानपुर हाट, संतोष पटेल पिता गर्जन पटेल, खैरवा भगवानपुर हाट, रवि साह पिता चंद्रदेव साह खैरवा भगवानपुर हाट की मौत हुई है.

मरने वालों में ये लोग भी शामिलः अनिल सिंह 45 पिता मुख्तार सिंह, धर्मराज, भगवानपुर हाट, अरुण सिंह 40 पिता बलराम सिंह धर्मराज, भगवानपुर हाट, तारकेश्वर महतो पिता सतन महतो, सोंघानी, भगवानपुर हाट, मिथलेश पटेल पिता जीतन पटेल, खैरवा, भगवानपुर हाट, सुखल, पिता अमीरा खैरवा, भगवानपुर हाट, नरेश राय पिता गोरख राय, करई कला बसंतपुर और जगदीश रावत पिता गुलाब रावत, ग्राम खैरा शामिल हैं.

एक्शन में सरकार: इस मामले में थाना प्रभारी और दो चौकीदार को निलंबित किया जा चुका है. 10 से ज्यादा लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं. सियासी गलियारों में हलचल भी बढ़ी हुई है. सिवान और सारण में लगभग 70 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. परिजनों का कहना है कि गांव में खुलेआम शराब मिलती है. कई मरीजों के आंखों की रोशनी चली गई है. वहीं बिहार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ सीसीए लाया जाएगा. इसके लिए वह सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे और प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Oct 18, 2024, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.