नालंदा: नालंदा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बीच शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस की व्यापक तैनाती की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.
मंत्री श्रवण कुमार ने डाला वोट: इस दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपने गृह क्षेत्र बेन प्रखंड के मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 238 पर वोट डालने पहुंचे. जहां उनके साथ दर्जनों की संख्या में समर्थक मौजूद दिखें. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 19 सालों में जिस तरह से बिहार में विकास कार्य हुआ है. विपक्ष के पास ऐसा कोई विजन ही नहीं है. इस बार बिहार से इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. बिहार की 40 में से 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है.
'मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे': उन्होंने कहा कि साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. जिन जगहों पर किसी कारण वश वोट का बहिष्कार किया जा रहा है. उनसे अपील है कि वे अपने मत का जरुर प्रयोग करें. 5 साल में एक बार यह मौका मिलता है. इसके साथ ही उनकी समस्या भी दूर हो जाएगी. बता दें कि नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 2365 मतदान केंद्रों पर कल 22 लाख 88 हजार मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करेंगे.
हीट वेव को देखते हुए व्यवस्था: जिले में कई जगह आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. अधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जुटे हुए हैं. हीट वेव को देखते हुए हर मतदान केंद्र पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है और लोग के ठहरने के लिए पंडाल भी बनाए गए हैं.
29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में: नालंदा जिला नालंदा संसदीय सीट के लिए कुल 29 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लेकिन यहां चुनाव में मुख्य मुकाबला जनता दल यू के कौशलेंद्र कुमार और भाकपा माले के संदीप सौरभ के बीच है. नालंदा जिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गढ़ माना जाता है इसलिए महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी के लिए यहां जीत का रास्ता आसान नहीं होगा.
"19 सालों में जिस तरह से बिहार में विकास कार्य हुआ है. विपक्ष के पास ऐसा कोई विजन ही नहीं है. इस बार बिहार से इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. बिहार की 40 में से 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है." - श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
इसे भी पढ़े- नालंदा में 9 बजे तक 9.17% वोटिंग, CM नीतीश के भाई-भाभी और मंत्री श्रवण कुमार ने डाले वोट - Voting In Nalanda