ETV Bharat / state

गंगा-सोन नदी में उफान, मनेर में डूबा मंदिर और यज्ञशाला, तस्वीरों में देखें बाढ़ के हालात - Bihar Flood - BIHAR FLOOD

Ganges and Son rivers: बिहार में बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. गंगा और सोन नदी का पानी आबादी वाले इलाकों में घुसना शुरू हो गया है. इससे आबादी वाले इलाके में लोगों का भारी नुकसान हो रहा है. गंगा के गोद में बसा दानापुर के छह पंचायत और मनेर के दो पंचायत के लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. वहीं मनेर का प्रसिद्ध मंदिर के पास बना यज्ञशाला भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में बाढ़
बिहार में बाढ़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 5:18 PM IST

पटना में डराने लगा बाढ़ (ETV BHARAT)

पटना: गंगा और सोन नदी के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. दानापुर अनुमंडल के दियारा के कई पंचायत के निचले हिस्सा में बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़क से लेकर दियारा तक पानी लबालब दिखाई पड़ रहा है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

इन गांवों में पानी घुसा: गंगा के गोद में बसा दानापुर दियारा के 6 पंचायत सहित मनेर के दो पंचायत बुरी तरह से प्रभावित है. इन पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. सबसे अधिक दानापुर दियारा के पानापुर, मानस, पुरानी पानापुर, हेतनपुर पतलापुर सहित मनेर के छिहतर, महावीर टोला, इसलामगंज , के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुस गया है. जानवरों का चारा डूब गया है.

जान जोखिम में डालकर जाते लोग
जान जोखिम में डालकर जाते लोग (ETV BHARAT)

"इतना पानी बढ़ गया है कि आने जाने में परेशानी हो रही है. माल-जाल को भी दिक्कत हो रही है. घास-भूसा की कमी हो गयी है. चौकी पर खाना बनाकर खा रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है." -लालसहाब बाढ़ पीड़ित

मंदिर में घुसा बाढ़ का पानी: दानापुर अनुमंडल के मनेर में एक मंदिर के पास बना यज्ञशाला बाढ़ के पानी से डूब गया है. मंदिर के निचले तल्ला में पानी घुस गया है. सरकारी संस्थान में भी पानी लबालब भरा हुआ है. लोग पानी में घुसकर अपने जरूरत के समान के लिए शहर आ जा रहे है. पशुओं का चारा डूबने से सबसे अधिक समस्या पशु पालकों के बीच उत्पन हो गई है. सरकार के तरफ से फिलहाल कोई व्यवस्थी नहीं की गई है. इससे बाढ़ पीड़ित डरे सहमे है.

दानापुर के कई गांव में घुसा पानी
दानापुर के कई गांव में घुसा पानी (ETV BHARAT)

"पानी के चलते बहुत परेशानी हो रही है.आंगन से लेकर कमरे तक में पानी घुसा हुआ है. घर में चूल्हा तक नहीं जल रहा है. खाना पानी को लेकर समस्या हो गया है. प्रशासन से राहत की मांग की है." -राजेश कुमार, बाढ़ पीड़ित

पटना के मनेर में यज्ञशाला डूबा
पटना के मनेर में यज्ञशाला डूबा (ETV BHARAT)

डरा रही उत्तर बिहार की नदियां: उत्तर बिहार की नदियों में बागमती मुजफ्फरपुर के रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 102 सेंटीमीटर ऊपर है. बेनीबाद में खतरे के निशान से 104 सेंटीमीटर ऊपर है गंडक गोपालगंज के डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 19 सेंटीमीटर ऊपर है इसके अलावा सीमांचल के अररिया में परमाण नदी खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर है.

ये भी पढ़ें

पटना में गंगा और पुनपुन अभी भी खतरे के निशान से ऊपर, कोसी-गंडक और बागमती भी लाल निशान के पार - Bihar Flood

स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी.. छात्रों की बढ़ी परेशानी, मुंगेर का सरकारी स्कूल परिसर बना तालाब - Munger Flood

भोजपुर में एक ही परिवार के चार लोग बाढ़ के पानी में बहे, दो बच्चों की मौत - Bhojpur flood

पटना में मरीन ड्राइव के नजदीक पहुंचा बाढ़ का पानी, गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बढ़ी परेशानी, जानें अन्य नदियों का हाल - FLOOD IN PATNA

पटना में डराने लगा बाढ़ (ETV BHARAT)

पटना: गंगा और सोन नदी के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. दानापुर अनुमंडल के दियारा के कई पंचायत के निचले हिस्सा में बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़क से लेकर दियारा तक पानी लबालब दिखाई पड़ रहा है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

इन गांवों में पानी घुसा: गंगा के गोद में बसा दानापुर दियारा के 6 पंचायत सहित मनेर के दो पंचायत बुरी तरह से प्रभावित है. इन पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. सबसे अधिक दानापुर दियारा के पानापुर, मानस, पुरानी पानापुर, हेतनपुर पतलापुर सहित मनेर के छिहतर, महावीर टोला, इसलामगंज , के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी घुस गया है. जानवरों का चारा डूब गया है.

जान जोखिम में डालकर जाते लोग
जान जोखिम में डालकर जाते लोग (ETV BHARAT)

"इतना पानी बढ़ गया है कि आने जाने में परेशानी हो रही है. माल-जाल को भी दिक्कत हो रही है. घास-भूसा की कमी हो गयी है. चौकी पर खाना बनाकर खा रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है." -लालसहाब बाढ़ पीड़ित

मंदिर में घुसा बाढ़ का पानी: दानापुर अनुमंडल के मनेर में एक मंदिर के पास बना यज्ञशाला बाढ़ के पानी से डूब गया है. मंदिर के निचले तल्ला में पानी घुस गया है. सरकारी संस्थान में भी पानी लबालब भरा हुआ है. लोग पानी में घुसकर अपने जरूरत के समान के लिए शहर आ जा रहे है. पशुओं का चारा डूबने से सबसे अधिक समस्या पशु पालकों के बीच उत्पन हो गई है. सरकार के तरफ से फिलहाल कोई व्यवस्थी नहीं की गई है. इससे बाढ़ पीड़ित डरे सहमे है.

दानापुर के कई गांव में घुसा पानी
दानापुर के कई गांव में घुसा पानी (ETV BHARAT)

"पानी के चलते बहुत परेशानी हो रही है.आंगन से लेकर कमरे तक में पानी घुसा हुआ है. घर में चूल्हा तक नहीं जल रहा है. खाना पानी को लेकर समस्या हो गया है. प्रशासन से राहत की मांग की है." -राजेश कुमार, बाढ़ पीड़ित

पटना के मनेर में यज्ञशाला डूबा
पटना के मनेर में यज्ञशाला डूबा (ETV BHARAT)

डरा रही उत्तर बिहार की नदियां: उत्तर बिहार की नदियों में बागमती मुजफ्फरपुर के रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 102 सेंटीमीटर ऊपर है. बेनीबाद में खतरे के निशान से 104 सेंटीमीटर ऊपर है गंडक गोपालगंज के डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 19 सेंटीमीटर ऊपर है इसके अलावा सीमांचल के अररिया में परमाण नदी खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर है.

ये भी पढ़ें

पटना में गंगा और पुनपुन अभी भी खतरे के निशान से ऊपर, कोसी-गंडक और बागमती भी लाल निशान के पार - Bihar Flood

स्कूल में घुसा बाढ़ का पानी.. छात्रों की बढ़ी परेशानी, मुंगेर का सरकारी स्कूल परिसर बना तालाब - Munger Flood

भोजपुर में एक ही परिवार के चार लोग बाढ़ के पानी में बहे, दो बच्चों की मौत - Bhojpur flood

पटना में मरीन ड्राइव के नजदीक पहुंचा बाढ़ का पानी, गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बढ़ी परेशानी, जानें अन्य नदियों का हाल - FLOOD IN PATNA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.