ETV Bharat / state

पाटलिपुत्र लोकसभा में मॉक पोल के बाद EVM सीलिंग का कार्य संपन्न, 1 जून को है मतदान - Patliputra Lok Sabha Seat

Patliputra Lok Sabha Seat: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को मतदान होना है, जिसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. ईवीएम सीलिंग से लेकर मॉक पोल तक सभी व्यवस्था कर ली गई है. बता दें कि बिहार में पहली बार ईवीएम के नए वर्जन एम-3 मॉडल से चुनाव कराया जाएगा.

Patliputra Lok Sabha Seat
बिहार में पहली बार ईवीएम के नए वर्जन से होगा चुनाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 7:10 PM IST

पटना: बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर ईवीएम तैयार हो गया है. पिछले तीन दिनों से चल रहा ईवीएम सीलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, 10 मतदान केंद्रों के लिए मॉक पोल भी कर लिया गया है. ईवीएम के एफएलसी के बाद अब मॉक पोल की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.

3 दिन से चल रहा था ईवीएम सीलिंग: मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों से 391 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम सीलिंग का कार्य चल रहा था. जहां ईवीएम के मॉक पोल की प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी कर ली गई. मॉक पोल के दौरान 10 मतदान केंद्र के ईवीएम का मॉक पोल कराया गया. इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अमित कुमार पटेल ने ईवीएम के मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मॉक पोल का डाटा ईवीएम से डिलीट कर दिया.

वीवीपैट को किया गया सील: वहीं, मॉक पोल के दौरान वीवीपैट से निकली पर्ची की गिनती एवं मिलान कर पैकेट में रखकर सील कर दिया गया. फिर इसे सुरक्षित रखा गया. मॉक पोल संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ईवीएम को वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया. गौरतलब है कि बिहार में पहली बार ईवीएम के नए वर्जन एम-3 मॉडल से चुनाव कराया जाएगा. ईवीएम के एम-2 मॉडल में जहां एक कंट्रोल यूनिट के साथ अधिकतम चार बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता था.

ईवीएम के नए वर्जन से मतदान: वहीं, ईवीएम के नए वर्जन एम-3 मॉडल में एक कंट्रोल यूनिट के साथ 24 बैलेट यूनिट तक जोड़ा जा सकता है, जिस कारण 383 उम्मीदवार एवं एक नोटा को एक कंट्रोल यूनिट से जुड़े 24 बैलेट यूनिट में समावेश किया जा सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम के नए वर्जन एम-3 मॉडल मसौढ़ी में एक हजार बैलेट यूनिट, 450 कंट्रोल यूनिट और450 वीवीपैट है. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर दो चलंत बूथ हैं और तकरीबन 3 लाख 50 हजार मतदाता इस बार वोट करेंगे.

"तीन दिनों से चल रहा है ईवीएम सीलिंग का कार्य आज पूरा हो गया है. इसके अलावा 10 मतदान केंद्रों का मॉक पोल करते हुए ईवीएम सीलिंग का कार्य संपन्न हो गया है. 29 मई से पोलिंग पार्टी के बीच डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम सह, निर्वाचि पदाधिकारी, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव में NGO को मिली दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी, मसौढ़ी SDM ने की बैठक - Lok Sabha Election

पटना: बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर ईवीएम तैयार हो गया है. पिछले तीन दिनों से चल रहा ईवीएम सीलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, 10 मतदान केंद्रों के लिए मॉक पोल भी कर लिया गया है. ईवीएम के एफएलसी के बाद अब मॉक पोल की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.

3 दिन से चल रहा था ईवीएम सीलिंग: मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों से 391 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम सीलिंग का कार्य चल रहा था. जहां ईवीएम के मॉक पोल की प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी कर ली गई. मॉक पोल के दौरान 10 मतदान केंद्र के ईवीएम का मॉक पोल कराया गया. इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अमित कुमार पटेल ने ईवीएम के मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मॉक पोल का डाटा ईवीएम से डिलीट कर दिया.

वीवीपैट को किया गया सील: वहीं, मॉक पोल के दौरान वीवीपैट से निकली पर्ची की गिनती एवं मिलान कर पैकेट में रखकर सील कर दिया गया. फिर इसे सुरक्षित रखा गया. मॉक पोल संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ईवीएम को वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया. गौरतलब है कि बिहार में पहली बार ईवीएम के नए वर्जन एम-3 मॉडल से चुनाव कराया जाएगा. ईवीएम के एम-2 मॉडल में जहां एक कंट्रोल यूनिट के साथ अधिकतम चार बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता था.

ईवीएम के नए वर्जन से मतदान: वहीं, ईवीएम के नए वर्जन एम-3 मॉडल में एक कंट्रोल यूनिट के साथ 24 बैलेट यूनिट तक जोड़ा जा सकता है, जिस कारण 383 उम्मीदवार एवं एक नोटा को एक कंट्रोल यूनिट से जुड़े 24 बैलेट यूनिट में समावेश किया जा सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम के नए वर्जन एम-3 मॉडल मसौढ़ी में एक हजार बैलेट यूनिट, 450 कंट्रोल यूनिट और450 वीवीपैट है. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर दो चलंत बूथ हैं और तकरीबन 3 लाख 50 हजार मतदाता इस बार वोट करेंगे.

"तीन दिनों से चल रहा है ईवीएम सीलिंग का कार्य आज पूरा हो गया है. इसके अलावा 10 मतदान केंद्रों का मॉक पोल करते हुए ईवीएम सीलिंग का कार्य संपन्न हो गया है. 29 मई से पोलिंग पार्टी के बीच डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम सह, निर्वाचि पदाधिकारी, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव में NGO को मिली दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी, मसौढ़ी SDM ने की बैठक - Lok Sabha Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.