पटना : बिहार में मंगलवार रात 10:53 मिनट से बिहार में पहले दिन का काउंट डाउन शुरू हो जाएगा. एक साथ 16 जिलों में धुआंधार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तों पूर्वी बिहार से चक्रवाती बारिश इंटर करेगी और धीरे-धीरे पूरे बिहार में बारिश कराएंगी. इस बारिश से उन इलाकों की मुसीबत बढ़ने वाली है जहां पहले से ही गंगा नदी का पानी से इलाके बाढ़ग्रस्त हैं.
16 जिलों में धुआंधार बारिश : पहले दिन वैशाली, पटना, नालंदा, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात, वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना है.
अगले 3 से 4 दिन भारी : मौसम विभाग की मानें तो ऐसे हालात अगले 3 से 4 दिनों तक रहेंगे. इस बीच बिहार में रुक रुक कर जोरदार बारिश होगी. सबसे ज्यादा बारिश का पैटर्न पूर्वी बिहार के जिलों में होगा. वह ऐसा इलाका है जहां आज रात से थोड़ा रुक-रुककर लगातार बारिश होगी. इस बीच लोगों को वज्रपात का भी अलर्ट मौसम विभाग की ओर से किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 24, 2024
बिहार में बाढ़ से हालात भयानक : बिहार में पहले ही गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का पानी है. ये हालत तब है जब बिहार में बारिश नहीं हुई. ये सभी पानी गंगा में आया है. जब बिहार में जोरदार बारिश होगी तो हालात और भी बिगड़ने वाले हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 24, 2024
वज्रपात और आंधी तूफान का अलर्ट : पेड़ के नीचे या छप्पर में रात को न सोएं क्योंकि रात में तेज हवाओं के चलने का पूर्वानुमान है. ऐसे में किसी महफूज ठिकाने में ही शरण लें. बारिश के समय जब वज्रपात हो तो खेतों में काम करना बंद कर पक्के मकान में जाकर ही ठहरे.
ये भी पढ़ें-