ETV Bharat / state

'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी

Akhilesh Singh On BJP: बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भले ही राज्यसभा पहुंचने में कामयाब हो गए, लेकिन प्रदेश की राजनीति में उन्हें तगड़ा झटका लगा है. दिल्ली से पटना पहुंचे अखिलेश सिंह ने अपने विधायकों के पाला बदलने पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे विधायक तोड़े गए हैं अब उनके भी टूटेंगे. मैं वापस आ गया हूं. उन्होंने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द के लिए अध्यक्ष को पत्र सौंपा. पढ़ें पूरी खबर

'हम आ गए हैं, अब उनके विधायक तोड़ेंगे', अखिलेश सिंह ने बीजेपी को दी चेतावनी
'हम आ गए हैं, अब उनके विधायक तोड़ेंगे', अखिलेश सिंह ने बीजेपी को दी चेतावनी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 2:27 PM IST

अखिलेश सिंह ने बीजेपी को दी चेतावनी

पटना: बिहार में बीजेपी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष से हमेशा एक कदम आगे रहने वाली बीजेपी ने बिहार से लेकर हिमाचल प्रदेश तक में सियासी भूचाल मचा दिया है. मंगलवार को दो विधायकों सिद्धार्थ और मुरारी गौतम ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और हाथ में कमल थाम लिया. इतना ही नहीं आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी को भी बीजेपी अपने पाले में करने में कामयाब रही. इसको लेकर बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द के लिए अध्यक्ष को पत्र सौंपा और बीजेपी पर बड़ा हमला किया है.

'जो जैसा करेगा वो..'-अखिलेश सिंह: दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह काफी गुस्से में नजर आए. उनके साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद भी मौजूद रहे. इस दौरान अखिलेश सिंह ने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की लेकिन बीजेपी को इशारों-इशारों में चेतावनी जरूर दे डाली. उन्होंने कहा कि अब हम आ गए हैं देखिए क्या होता है. जैसे हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई है वैसे ही उनकी पार्टी को भी तोड़ेंगे.

"हमारे विधायक तोड़े गए हैं वैसे ही दूसरे का भी टूटेगा. हमलोग अभी चुप हैं लेकिन जो जैसा करेगा वैसा भरेगा. अगर एक्शन नहीं होता है तो कोर्ट का दरवाजा खुला है, हम कोर्ट का रुख करेंगे "- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

कांग्रेस के दो विधायकों ने बदला पाला: मंगलवार को कांग्रेस के दो विधायकों ने पाला बदल लिया. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ और मुरारी गौतम बीजेपी के साथ चले गए. इसके बाद से बिहार के साथ ही देशभर में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. कांग्रेस, आरजेडी के साथ ही पूरा विपक्ष बीजेपी पर हमला कर रहा है और गलत परंपरा की शुरुआत करने का आरोप लगा रहा है. वहीं बीजेपी भी विपक्ष पर तंज कस रही है.

इसे भी पढ़ें-

'खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है' गिरिराज सिंह का RJD और कांग्रेस पर तंज

'जनता BJP को कभी माफ नहीं करेगी, विधायकों के पाला बदलने पर फूटा भाई वीरेंद्र का गुस्सा

बिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

अखिलेश सिंह ने बीजेपी को दी चेतावनी

पटना: बिहार में बीजेपी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष से हमेशा एक कदम आगे रहने वाली बीजेपी ने बिहार से लेकर हिमाचल प्रदेश तक में सियासी भूचाल मचा दिया है. मंगलवार को दो विधायकों सिद्धार्थ और मुरारी गौतम ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और हाथ में कमल थाम लिया. इतना ही नहीं आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी को भी बीजेपी अपने पाले में करने में कामयाब रही. इसको लेकर बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द के लिए अध्यक्ष को पत्र सौंपा और बीजेपी पर बड़ा हमला किया है.

'जो जैसा करेगा वो..'-अखिलेश सिंह: दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह काफी गुस्से में नजर आए. उनके साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद भी मौजूद रहे. इस दौरान अखिलेश सिंह ने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की लेकिन बीजेपी को इशारों-इशारों में चेतावनी जरूर दे डाली. उन्होंने कहा कि अब हम आ गए हैं देखिए क्या होता है. जैसे हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई है वैसे ही उनकी पार्टी को भी तोड़ेंगे.

"हमारे विधायक तोड़े गए हैं वैसे ही दूसरे का भी टूटेगा. हमलोग अभी चुप हैं लेकिन जो जैसा करेगा वैसा भरेगा. अगर एक्शन नहीं होता है तो कोर्ट का दरवाजा खुला है, हम कोर्ट का रुख करेंगे "- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

कांग्रेस के दो विधायकों ने बदला पाला: मंगलवार को कांग्रेस के दो विधायकों ने पाला बदल लिया. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ और मुरारी गौतम बीजेपी के साथ चले गए. इसके बाद से बिहार के साथ ही देशभर में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. कांग्रेस, आरजेडी के साथ ही पूरा विपक्ष बीजेपी पर हमला कर रहा है और गलत परंपरा की शुरुआत करने का आरोप लगा रहा है. वहीं बीजेपी भी विपक्ष पर तंज कस रही है.

इसे भी पढ़ें-

'खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है' गिरिराज सिंह का RJD और कांग्रेस पर तंज

'जनता BJP को कभी माफ नहीं करेगी, विधायकों के पाला बदलने पर फूटा भाई वीरेंद्र का गुस्सा

बिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

Last Updated : Feb 28, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.