पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से देश में जाति जनगणना कराने की मांग को जोर-शोर से उठा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इसका समर्थन किया है. अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ये बहुत ही अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि जिस मांग को हमारे नेता लंबे समय से उठा रहे थे, उसे एनडीए के लीडर भी सपोर्ट करने लगे हैं. हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.
मोदी सरकार पर दबाव बनाएं चिराग: अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जाति जनगणना पर समर्थन के लिए एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान का आभार जताते हैं. इसके साथ ही उनसे अपील करना चाहूंगा कि वह इसके लिए केंद्र सरकार पर प्रेशर बनाएं, ताकि देश में जाति जनगणना कराई जा सके.
"हम चिराग पासवान का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने सही बात कहा. इसके साथ ही उनको भारत सरकार पर प्रेशर बनाना चाहिए."- अखिलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
चंपाई सोरेन पर क्या बोले अखिलेश सिंह?: वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी वहां विधानसभा का चुनाव होना है, अभी आया राम-गया राम का समय है. चुनाव के समय तो ये सब चलता रहता है. अभी देखते जाइये कौन कहां जाता है?
चिराग ने क्या कहा था?: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पिछले दिनों जाति जनगणना का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी ने हमेशा जाति जनगणना के समर्थन में अपना स्टैंड स्पष्ट रखा है. हमलोग भी चाहते हैं कि देश में जाति आधारित जनगणना हो ताकि सही तस्वीर सामने आ सके.
ये भी पढ़ें: