गयाः बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. इन चारों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. अब चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. 11 नवंबर तक ही प्रचार प्रसार किया जा सकेगा. बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. बेलागंज से एनडीए की जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रोड शो किया.
सभी सीट पर जीत का दावाः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बेलागंज में एक चुनावी बैठक भी की, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के मंत्र बताए. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया. दिलीप जायसवाल ने राजद पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव को अराजक और अपराधियों को संरक्षण देने वाला नेता बताया.
राजद पर हमलाः तेजस्वी के एक बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "वह क्या करेंगे, अभी तो बाप के भरोसे राजनीति कर रहे हैं." 11 नवंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेलागंज में जन सभा होनी है. इस पर उन्होंने कहा कि "छोड़िए वह सब जेल से छूटे हुए नेता हैं." उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अंतिम क्षण में ताकत झोंक दें. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश आगे बढ़ रहा है.
"बिहार अपराध मुक्त हो रहा है. बेलागंज भी अब अपराध मुक्त होना चाहता है. तेजस्वी यादव बीजेपी पर क्या आरोप लगाएंगे, वह तो अपना देखें. पूरे बिहार में उनके पिता के शासन काल में अपहरण उद्योग चलता था. मुख्यमंत्री निवास से अपहरण उद्योग चलता था."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
चर्चा में है बेलागंज सीटः बेलागंज सीट सुरेन्द्र प्रसाद यादव के जहानाबाद से सांसद बनने के बाद खाली हुई है. सुरेन्द्र यादव 1990 में बेलागंज विधानसभा से पहली बार विधायक बने थे. तब से 2020 के विधानसभा चुनाव तक एक भी चुनाव नहीं हारे. लगभग 32 वर्षों तक बेलागंज से राजद के विधायक रहे. उनके सांसद बनने के बाद राजद ने उनके पुत्र डॉ विश्वनाथ सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
त्रिकोणीय है मुकाबलाः राजद के लिए बेलागंज उपचुनाव नाक की लड़ाई बन चुकी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गया में कैंप कर चुके हैं. उनके साथ वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत राजद के कई वरिष्ठ नेता प्रचार कर चुके हैं. बेलागंज में जनसुराज के प्रत्याशी ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. जनसुराज ने जदयू के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद अमजद को प्रत्याशी बनाया है. जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी राजद के 32 वर्षों की कमियों को गिनवा कर 'एंटी इनकंबेंसी' माहौल बनाने में लगी हैं.
इसे भी पढ़ेंः
- बिहार उपचुनाव में ओवैसी, मायावती, पीके की एंट्री से टेंशन! क्या NDA और महागठबंधन की बढ़ेगी मुश्किल
- बिहार उपचुनाव की 2 सीटों पर AIMIM ने उतारे उम्मीदवार, बोले अख्तरुल इमान- 'बाकी 2 सीटों पर जल्द होगी घोषणा'
- उपचुनाव के लिए बिहार BJP के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, प्रचार में नहीं आएंगे केंद्रीय नेता
- पिछला रिकॉर्ड महागठबंधन के साथ, सवाल- इसबार भी दोहराएगा इतिहास या लिखी जाएगी नयी पटकथा?