पटना: बिहार में औद्योगीकरण का दौर शुरू हो रहा है, यह मानना है राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का. उद्योग मंत्री का कहना है कि सरकार को 12000 करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं. यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है. चुनाव आचार संहिता के चलते प्रक्रिया में ब्रेक लगी थी, लेकिन अब फिर से निवेशक बिहार का रुख कर रहे हैं. दूसरे राज्यों में रोड शो किया जा रहा है. फेज वाइज बिजनेस सबमिट का आयोजन किया जा रहा है.
बिजनेस कनेक्ट की तैयारीः 11 और 12 दिसंबर माह में इंटरनेशनल बिहार बिजनेस कनेक्ट आयोजित किए जाने हैं. उससे पहले उद्योगपतियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. टेक्सटाइल को बढ़ावा देने के लिए टेक्सटाइल सबमिट का आयोजन पटना के होटल में आयोजित की गई. टेक्सटाइल सबमिट में देश की 90 छोटी और 70 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया. उनमें से 25 उद्योगपतियों ने बेला इंडस्ट्रियल एरिया का भ्रमण किया. सरकार को टेक्सटाइल सेक्टर से काफी उम्मीदें हैं.
"केंद्र के सहयोग से हम बिहार के उद्योग को रफ़्तार देने जा रहे हैं. बिहार में दो स्पेशल इकोनामिक जोन को स्वीकृति मिल चुकी है बक्सर और बेतिया में स्पेशल इकोनामिक जोन मिलेंगे. यहां उद्योग लगाने वाले उद्योगपतियों को विशेष सहायता मिलने जा रही है."- नीतीश मिश्रा, उद्योग मंत्री
रोजगार सृजित करने वाले उद्योगः उद्योग मंत्री ने कहा कि कोलकाता अमृतसर कॉरिडोर से बिहार को लाभ मिलने वाला है. कोलकाता अमृतसर कॉरिडोर से डोभी इंडस्ट्रियल एरिया को फायदा होने वाला है. हम लोगों ने 1700 एकड़ जमीन एक्वायर किए हैं. डोभी इंडस्ट्रियल एरिया को हम मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के रूप में विकसित करने जा रहे हैं. नीतीश मिश्रा ने कहा कि उद्योगपति अब बिहार का रुख कर रहे हैं. ऐसे उद्योगों को प्रोत्साहन देना चाहते हैं जो रोजगार सृजित करने वाला हो.
2023 में हुआ था बिहार बिजनेस कनेक्टः साल 2023 में बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन किया गया था. 50,530 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव सरकार के पास आए थे. एमओयू पर हस्ताक्षर भी कर लिए गए थे. कुल मिलाकर 124 कंपनियों ने खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में यूनिट लगाने में दिलचस्पी दिखाई थी. इस सेक्टर में 14,564 करोड़ रुपए के निवेश के लिए सहमति बनी थी. अब तक 12000 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः
- पिछले 7 साल के अंदर बिहार में उद्योग लगाने के प्रस्तावों का अंबार लेकिन निवेश में आए 4712 करोड़ रुपए - Migration Issue From Bihar
- 'आप हमें जमीन दीजिए, हम बिहार में फैक्ट्री लगाएंगे', केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने CM नीतीश के सामने रखा मास्टर प्लान - Jitan Ram Manjhi Met CM
- उद्योग के क्षेत्र में बिहार उड़ान भरने को तैयार, सरकार के समक्ष अब भी है कई चुनौतियां
- बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023, आठ जिलों में सरकार के पास निवेश के लिए नहीं है कोई जमीन