सारणः एक फरवरी से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा हो रही है. दूसरे दिन सारण जिले के 69 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण शुरू हो गई है. गुरुवार को काफी अव्यवस्था रही. देर से आए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिए दिया गया. इसको लेकर सारण में कई केंद्रों पर अभिभावकों और परीक्षार्थियों के द्वारा हंगामा किया गया था. इसके बाद जिला और प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक अभिभावकों को खदेड़ा गया.
14 परीक्षार्थी परीक्षा से हुए थे वंचितः परीक्षा के दौरान छपरा के गंगा सिंह कॉलेज में एसडीएम और सीडीपीओ के द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को पहले समझाया गया. नहीं मानने पर उन्हें बलपूर्वक वहां से हटा दिया गया. बता दें कि छपरा के गंगा सिंह कॉलेज में कल 14 परीक्षार्थी जो देर से आए थे, उनको परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी गई. इस प्रकार 14 परीक्षार्थियों का देर से आने के कारण एक वर्ष बेकार चला जाएगा.
पदाधिकारी केंद्रों का जायजा ले रहेः शुक्रवार को परीक्षा के दूसरे दिन सभी केंद्रों पर पूरी तरह से शांति रही. निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र के अंदर चले गए. बाहर भी अभिभावक और परिजन परीक्षा केंद्र के आसपास नहीं फटके. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी केंद्रों का जायजा लेते रहे.
कदाचार मुक्त परीक्षा कराना उद्देश्यः गौरतलब है कि सारण पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के उद्देश्य से काफी सख्ती करती जा रही है. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. सारण जिले में इस बार 69 परीक्षा केंद्र पर 60645 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः इंटर परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में 51 परीक्षार्थी निष्कासित, आज होगी गणित और राजनीतिशास्त्र की परीक्षा