ETV Bharat / state

केन्द्र में बिहार के 8 मंत्रियों का BJP करेगी Welcome, क्या 2025 में NDA इंटैक्ट रखना है फोकस? - BJP Felicitate Central Minister

Bihar BJP Felicitation Ceremony : कहा जाता है कि बीजेपी एक चुनाव खत्म होने के साथ ही दूसरे चुनाव की तैयारी में जुट जाती है. वैसे तो बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने है. हालांकि एनडीए कैसे मजबूत रहे इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है. ऐसा क्यों कहा जा रहा है आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहार बीजेपी का अभिनंदन समारोह
बिहार बीजेपी का अभिनंदन समारोह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 10:22 AM IST

पटना : आज बिहार के केंद्र में बने मंत्रियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. बिहार बीजेपी की ओर से इसका आयोजन हुआ है. पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में यह कार्यक्रम हो रहा है. लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार की 40 सीटों में से 30 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार में बिहार से 8 मंत्री बनाये गये हैं.

NDA के मंत्रियों का स्वागत समारोह : बीजेपी की ओर से अभिनंदन समारोह को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी. कार्यक्रम में बीजेपी के बिहार के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि इस अभिनंदन समारोह के जरिए बीजेपी, बिहार एनडीए की एकजुटता दिखाने का प्रयास करेगी. साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन इंटैक्ट रहे इसको लेकर भी संदेश दिया जाएगा. बता दें कि बिहार एनडीए के सभी सहयोगी दलों को मोदी कैबिनेट में स्थान मिला है.

बिहार के सभी मंत्री.
बिहार के सभी मंत्री. (ETV Bharat)

BJP के सहयोगी दलों के मंत्री : नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बिहार से जदयू के सांसद ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री बनाया गया है. जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है. हम के गया के सांसद जीतन राम मांझी को सूचना लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है. लोजपा रामविलास के अध्यक्ष और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है.

जाति को साधने के लिए BJP ने बनाए 4 मंत्री : इसके अलावा बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल, बीजेपी के उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय को गृह राज्य मंत्री, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को कोयला एवं खनन राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद राज भूषण निषाद को जल शक्ति राज्य मंत्री बनाया गया है.

सीट कम मिलने के बावजूद ज्यादा मंत्री : बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली है, जिसमें बीजेपी को 12 जदयू को 12 लोजपा रामविलास को 5 और हम को एक सीट पर जीत मिली है. 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार एनडीए को 9 सीट का नुकसान हुआ है, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में 2019 के 6 के मुकाबले इस बार 8 मंत्री बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें :-

मोदी सरकार के इन 8 मंत्रियों से बिहार का कितना भला होगा, क्या विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा? - Bihar Special status

क्या JDU के साथ 'खेला' हो गया? मोदी सरकार में सिर्फ 2 मंत्री बनने पर उठ रहे सवाल - JDU in Modi cabinet

पटना : आज बिहार के केंद्र में बने मंत्रियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. बिहार बीजेपी की ओर से इसका आयोजन हुआ है. पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में यह कार्यक्रम हो रहा है. लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार की 40 सीटों में से 30 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार में बिहार से 8 मंत्री बनाये गये हैं.

NDA के मंत्रियों का स्वागत समारोह : बीजेपी की ओर से अभिनंदन समारोह को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी. कार्यक्रम में बीजेपी के बिहार के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि इस अभिनंदन समारोह के जरिए बीजेपी, बिहार एनडीए की एकजुटता दिखाने का प्रयास करेगी. साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन इंटैक्ट रहे इसको लेकर भी संदेश दिया जाएगा. बता दें कि बिहार एनडीए के सभी सहयोगी दलों को मोदी कैबिनेट में स्थान मिला है.

बिहार के सभी मंत्री.
बिहार के सभी मंत्री. (ETV Bharat)

BJP के सहयोगी दलों के मंत्री : नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बिहार से जदयू के सांसद ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री बनाया गया है. जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है. हम के गया के सांसद जीतन राम मांझी को सूचना लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है. लोजपा रामविलास के अध्यक्ष और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है.

जाति को साधने के लिए BJP ने बनाए 4 मंत्री : इसके अलावा बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल, बीजेपी के उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय को गृह राज्य मंत्री, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को कोयला एवं खनन राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद राज भूषण निषाद को जल शक्ति राज्य मंत्री बनाया गया है.

सीट कम मिलने के बावजूद ज्यादा मंत्री : बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली है, जिसमें बीजेपी को 12 जदयू को 12 लोजपा रामविलास को 5 और हम को एक सीट पर जीत मिली है. 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार एनडीए को 9 सीट का नुकसान हुआ है, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में 2019 के 6 के मुकाबले इस बार 8 मंत्री बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें :-

मोदी सरकार के इन 8 मंत्रियों से बिहार का कितना भला होगा, क्या विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा? - Bihar Special status

क्या JDU के साथ 'खेला' हो गया? मोदी सरकार में सिर्फ 2 मंत्री बनने पर उठ रहे सवाल - JDU in Modi cabinet

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.