पटनाः बिहार विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज तीन दिनों की छुट्टी के बाद फिर शुरू हो गई है. विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. आज वित्तीय वर्ष 2023- 24 के तृतीय अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी. विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे से शुरू हुई. पहले प्रश्न काल शुरू हुआ. जिसमें कई विभागों के प्रश्न लिए जाएंगे.
कांग्रेस के अजीत शर्मा ने पूछे ये सवालः विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सबसे पहले कांग्रेस के अजीत शर्मा की ओर से पिछड़ा अति पिछड़ा अभ्यर्थियों से संबंधित प्रशन उठाए, जिसका जवाब मंत्री प्रेम कुमार ने दिया. अजीत शर्मा ने पूछा कि पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी परीक्षाओं में प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है. क्या सामान्य वर्ग के लिए भी इस तरह का प्रावधान सरकार करेगी. सामान्य वर्ग के लोगों की भी स्थिति अच्छी नहीं है सवर्ण आयोग की रिपोर्ट से भी साफ है. इस पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार विचार करेगी. एक महीने का अंदर इस पर फैसला लेगी.
सदन में इन विभागों से पूछे जाएंगे प्रश्नः आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं कला संस्कृत एवं युवा विभाग समेत कई अन्य विभाग से संबंधित प्रश्न होंगे और संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री इसका जवाब देंगे.
तृतीय अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा ः प्रश्न काल के बाद शून्य काल होगा. शून्य काल में भी सत्ता और विपक्ष के सदस्य तात्कालिक विषयों को सरकार के संज्ञान में लेंगे और उसके बाद ध्यान कर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर सरकार देगी. दूसरे हाफ में वित्तीय वर्ष 2023-24 की तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा और इस संबंध विनियोग विधेयक सदन से पास होगा.
1 मार्च तक चलेगी सदन की कार्यवाहीः विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 12 फरवरी से शुरू हुई है और 1 मार्च तक चलना है. कुल 11 बैठक होगी. 29 फरवरी को सरकार की ओर से कई विधेयक भी लाये जाएंगे. लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे हैं बजट सत्र में विपक्षी सदस्य सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले सप्ताह एक दिन भी सदन में नहीं आए. तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ेंः
'आप लोग जिंदाबाद रहिए और हमको मुर्दाबाद...', विधानसभा में विपक्षी विधायकों पर भड़के नीतीश कुमार
शिक्षक बहाली पर क्रेडिट लेने के विवाद में आमने-सामने हुए विजय चौधरी और चंद्रशेखर, जमकर साधा निशाना