— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 6, 2024
पटना : पूरे बिहार में घनघोर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो किशनगंज से लेकर कैमूर तक ऑरेंज अलर्ट है. जबकि पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, शेखपुरा, जहानाबाद, जमुई और बांका जिले में यलो अलर्ट है. पूरे बिहार में जोरदार गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 6, 2024
जमकर बरसेंगे बदरा : 6 से 7 अगस्त के लिए ये चेतावनी मौसम विभाग पटना की ओर से दी गई है. पूर्णिया और कटिहार जिले के कुछ भागों में अगले 3 घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात होने का अनुमान है. यहां भी मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. बारिश में सबसे ज्यादा खतरा वज्रपात का है, तो लोगों को महफूज ठिकाने पर रहने को कहा गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 6, 2024
बिहार में 4 दिनों का बारिश का अलर्ट : 7 से 8 अगस्त में भी मूसलाधार रहेगी. सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और बांका को छोड़कर इस दिन पूरे बिहार में झूमकर बारिश होगी. वज्रपात और बारिश दोनों का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों के लोग रहें सावधान : 8 से 9 अगस्त के लिए किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, जहानाबाद, गया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर और पूर्वी चंपारण में भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम विभाग की कोई तात्कालिक चेतावनी नहीं है.
ये भी पढ़ें-
- सावधान! बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update
- मंगलवार को बिहार के 28 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अपडेट जानिए - Bihar Weather Update
- बिहार के 10 जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट, बांका में ठनका गिरने से 1 की मौत 3 झुलसे - BIHAR WEATHER UPDATE