ETV Bharat / state

भाजपा विधायक लालाराम बैरवा का बड़ा बयान, बोले- शाहपुरा जिला है और रहेगा, जिले को नहीं होने देंगे खत्म - Big statement of Lalaram Bairwa - BIG STATEMENT OF LALARAM BAIRWA

शाहपुरा जिला हटाने व सीमांकन को लेकर चल रहे संशय के बीच शाहपुरा से ही भाजपा विधायक को लालाराम बैरवा ने कहा है कि शाहपुरा जिला है और शाहपुरा जिला रहेगा.

विधायक लालाराम बैरवा का बड़ा बयान
विधायक लालाराम बैरवा का बड़ा बयान (फोटो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 8:51 AM IST

शाहपुरा जिला है और शाहपुरा जिला रहेगा (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

भीलवाड़ा. भाजपा विधायक को लालाराम बैरवा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है कि शाहपुरा जिला है और शाहपुरा जिला रहेगा. शाहपुरा जिला हटाने व सीमांकन को लेकर चल रहे संशय के बीच उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए मुख्यमंत्री व कमेटी के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. मैं विधायक हूं तब तक सहज रूप से जिले को खत्म नहीं होने दूंगा. उन्होंने कहा कि हमने जिला बनाने को लेकर आंदोलन किया था और लाठियां भी खाई थी.

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में नये जिले बनाए थे वर्तमान सरकार कुछ जिलो को वापस पुराने जिले में मिलाने सहित सीमांकन कर रही है जिसके लिए कमेटी बनाई है. जहां भीलवाड़ा जिले से भी शाहपुरा को अलग कर नया जिला बनाया था अब लोगों के मन में संशय पैदा हो रहा है कि शाहपुरा जिला रहेगा या नहीं ऐसे में शाहपुरा जिला मुख्यालय से भाजपा के विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि सीएम व जिले की कमेटी के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से भी मैंने मुलाकात की है और उन्होंने आश्वासन दिया कि शाहपुरा जिला बना रहेगा.

पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा निर्णय, गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा - Big decision on new District

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में कई नये जिल बनाए थे जिसके बाद कुछ जिलों के सीमांकन को लेकर भी विवाद हुआ था. वहीं कुछ जिले का क्षेत्रफल भी काफी छोटा है ऐसे मे वर्तमान सरकार से जिले में परिवर्तन के साथ ही जिले के पुन: सीमांकन करने को लेकर मांग उठने लगी है. ऐसे में अब शाहपुरा जिले वासियों को सीमांकन व जिला खत्म होने का डर सता रहा है. ऐसे में शाहपुरा से भाजपा के विधायक लालाराम बैरवा ने जिले वासियों का संशय दूर करते हुए कहा कि मैं राजनीति में हूं चाहे मैं विधायक रहूं या नहीं रहूं लेकिन शाहपुरा जिला है और शाहपुरा जिला रहेगा.

विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि मैं तो सिर्फ शाहपुरा जिले की बात करूंगा. शाहपुरा को कांग्रेस सरकार ने जिला बनाया है निश्चित तौर पर शाहपुरा जिले बनने पर जिले वासियों को बहुत खुशी महसूस हुई थी. आज सरकार द्वारा अगर शाहपुरा जिले को किसी कारनवाश वापस जिले से वंचित रखा जाता है तो यह बहुत बड़ा नुकसान होगा. बैरवा ने कहा कि मैनें कमेटी के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री के सामने शाहपुरा जिले के सीमांकन को लेकर तथ्य भी पेश किए हैं. हम प्रयास करेंगे कि शाहपुरा जिला विकसित बने. इसको विकसित बनाने के लिए इसके सीमांकन में हिंदुस्तान जिंक को मिलाने का भी सीएम से आग्रह किया है. वहीं गुलाबपुरा , हुरडा व केकड़ी जिले की सांवर बेल्ट को मिलाने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान जिंक शाहपुरा जिले में शामिल हो जाए तो इससे डीएमएफटी फंड का पैसा आएगा और शाहपुरा का बड़ा विकास होगा ओर जिला विकसित होगा.

पढ़ें: भजनलाल सरकार ने 23 मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, जानें किसे कहां का मिला जिम्मा

मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायत के लोग विरोध कर रहे हैं कि हम शाहपुरा जिले में नहीं रहना चाहते हैं के सवाल पर शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि अगर मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायत क्षेत्र मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के साथ ही भीलवाड़ा जिले में रहना चाहता है तो जब सीमांकन होगा तो हमारी पार्टी के ही माण्डलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल विधायक हैं उनसे मिलकर हम चर्चा करेंगे. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायते शाहपुरा जिले को छोड़कर पुन मांडलगढ़ विधानसभा व भीलवाड़ा जिले में रहना चाहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. वहीं बनेड़ा पंचायत समिति की आठ पंचायतें जो भीलवाड़ा जिले मे मिली है उनको भी हम वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं .

शाहपुरा जिला है और शाहपुरा जिला रहेगा (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

भीलवाड़ा. भाजपा विधायक को लालाराम बैरवा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है कि शाहपुरा जिला है और शाहपुरा जिला रहेगा. शाहपुरा जिला हटाने व सीमांकन को लेकर चल रहे संशय के बीच उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए मुख्यमंत्री व कमेटी के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. मैं विधायक हूं तब तक सहज रूप से जिले को खत्म नहीं होने दूंगा. उन्होंने कहा कि हमने जिला बनाने को लेकर आंदोलन किया था और लाठियां भी खाई थी.

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में नये जिले बनाए थे वर्तमान सरकार कुछ जिलो को वापस पुराने जिले में मिलाने सहित सीमांकन कर रही है जिसके लिए कमेटी बनाई है. जहां भीलवाड़ा जिले से भी शाहपुरा को अलग कर नया जिला बनाया था अब लोगों के मन में संशय पैदा हो रहा है कि शाहपुरा जिला रहेगा या नहीं ऐसे में शाहपुरा जिला मुख्यालय से भाजपा के विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि सीएम व जिले की कमेटी के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से भी मैंने मुलाकात की है और उन्होंने आश्वासन दिया कि शाहपुरा जिला बना रहेगा.

पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा निर्णय, गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा - Big decision on new District

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में कई नये जिल बनाए थे जिसके बाद कुछ जिलों के सीमांकन को लेकर भी विवाद हुआ था. वहीं कुछ जिले का क्षेत्रफल भी काफी छोटा है ऐसे मे वर्तमान सरकार से जिले में परिवर्तन के साथ ही जिले के पुन: सीमांकन करने को लेकर मांग उठने लगी है. ऐसे में अब शाहपुरा जिले वासियों को सीमांकन व जिला खत्म होने का डर सता रहा है. ऐसे में शाहपुरा से भाजपा के विधायक लालाराम बैरवा ने जिले वासियों का संशय दूर करते हुए कहा कि मैं राजनीति में हूं चाहे मैं विधायक रहूं या नहीं रहूं लेकिन शाहपुरा जिला है और शाहपुरा जिला रहेगा.

विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि मैं तो सिर्फ शाहपुरा जिले की बात करूंगा. शाहपुरा को कांग्रेस सरकार ने जिला बनाया है निश्चित तौर पर शाहपुरा जिले बनने पर जिले वासियों को बहुत खुशी महसूस हुई थी. आज सरकार द्वारा अगर शाहपुरा जिले को किसी कारनवाश वापस जिले से वंचित रखा जाता है तो यह बहुत बड़ा नुकसान होगा. बैरवा ने कहा कि मैनें कमेटी के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री के सामने शाहपुरा जिले के सीमांकन को लेकर तथ्य भी पेश किए हैं. हम प्रयास करेंगे कि शाहपुरा जिला विकसित बने. इसको विकसित बनाने के लिए इसके सीमांकन में हिंदुस्तान जिंक को मिलाने का भी सीएम से आग्रह किया है. वहीं गुलाबपुरा , हुरडा व केकड़ी जिले की सांवर बेल्ट को मिलाने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान जिंक शाहपुरा जिले में शामिल हो जाए तो इससे डीएमएफटी फंड का पैसा आएगा और शाहपुरा का बड़ा विकास होगा ओर जिला विकसित होगा.

पढ़ें: भजनलाल सरकार ने 23 मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, जानें किसे कहां का मिला जिम्मा

मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायत के लोग विरोध कर रहे हैं कि हम शाहपुरा जिले में नहीं रहना चाहते हैं के सवाल पर शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि अगर मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायत क्षेत्र मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के साथ ही भीलवाड़ा जिले में रहना चाहता है तो जब सीमांकन होगा तो हमारी पार्टी के ही माण्डलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल विधायक हैं उनसे मिलकर हम चर्चा करेंगे. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायते शाहपुरा जिले को छोड़कर पुन मांडलगढ़ विधानसभा व भीलवाड़ा जिले में रहना चाहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. वहीं बनेड़ा पंचायत समिति की आठ पंचायतें जो भीलवाड़ा जिले मे मिली है उनको भी हम वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.