जशपुर : बीजेपी विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर विशेष समाज ने विरोध जताया. समाज ने 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क किनारे हो रहे इस आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए थे. भारी वाहनों को जिले की सीमा के बाहर ही रोक दिया गया था. हालांकि हल्के वाहन धीमी गति से चलते रहे.
विधायक के खिलाफ प्रदर्शन : आपको बता दें कि जशपुर विधायक रायमुनी भगत पर समाज को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है.जिसे लेकर विशेष समाज ने जिले के सभी थानों में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. समाज ने 25 सितंबर तक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया था.लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो 3 अक्टूबर को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान समाज से जुड़े पदाधिकारी अनिक कुमार किस्पोट्टा ने कहा कि विधायक ने जो टिप्पणी की है,उसे लेकर समाज में नाराजगी है. इसलिए जिले के सभी थानों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं किया है.
''गुरूवार को शांतिपूर्ण तरीके से मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. समाज ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.''- अनिक कुमार किस्पोट्टा, समाज प्रमुख
आपको बता दें कि विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला चर्चाओं में है.क्योंकि अब तक प्रदेश में किसी भी नेता के खिलाफ इतनी लंबी मानव श्रृंखला नहीं बनी.