ETV Bharat / state

राजस्थान के युवा बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 73041 पदों पर होगी नियमित भर्ती

भजनलाल सरकार युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी ला रही है. 15 विभागों में 89 हजार 838 पदों पर भर्तियां होंगी.

RAJASTHAN BUMPER GOVERNMENT JOBS
राजस्थान के युवा बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 24 hours ago

जयपुर : अपनी बजट घोषणा को धरातल पर उतरने के क्रम में राज्य की भाजपा सरकार युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी ला रही है. प्रदेश सरकार 15 विभागों में 89 हजार 838 पदों पर भर्तियां निकालने की तैयारी कर रही है. इनमें 73 हजार 41 नियमित पदों पर, जबकि 16 हजार 797 संविदा पदों पर भर्ती होगी. इसकी जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी सहित विभिन्न एजेंसियों को सौंपी जाएगी.

राज्य सरकार युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी लेकर के आई है. बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की गणना की गई, जिनकी अभ्यर्थनाओं को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. इनमें अधिकतर भर्तियां कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी के माध्यम से कराई जाएगी, जबकि कुछ भर्तियां डिपार्टमेंट स्तर पर होगी. इनमें सबसे ज्यादा 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है.

इसे भी पढ़ें - JOBS : युवाओं के लिए खुशखबरी, विभिन्न विभागों में जेईएन के 1111 पदों पर निकाली गई भर्ती

वहीं, विभिन्न विभागों की ओर से 25 हजार 335 पदों पर भर्तियों की अभ्यर्थना एजेंसियों तक पहुंचायी जा चुकी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कई विभागों से अभ्यर्थना बोर्ड को मिल चुकी है. जिनका परीक्षण किया जा रहा है और जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

नियमित पद

विभाग पद का नाम पदों की संख्याभर्ती एजेंसी
विविधचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 52453 कर्मचारी चयन बोर्ड
विविधवाहन चालक2400कर्मचारी चयन बोर्ड
गृह विभागकांस्टेबल 7000डिपार्टमेंट
गृह विभागप्रहरी803 कर्मचारी चयन बोर्ड
गृह विभागवरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी 14आरपीएससी
संस्कृत शिक्षा अध्यापक लेवल 1 और 22759कर्मचारी चयन बोर्ड
संस्कृत शिक्षा शारीरिक शिक्षक179कर्मचारी चयन बोर्ड
संस्कृत शिक्षापुस्तकालय अध्यक्ष48 कर्मचारी चयन बोर्ड
संस्कृत शिक्षाप्रयोगशाला सहायक17कर्मचारी चयन बोर्ड
विभागपद का नामपदों की संख्याभर्ती एजेंसी
शिक्षा विभागवरिष्ठ अध्यापक2129आरपीएससी
शिक्षा विभागपुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड 3500कर्मचारी चयन बोर्ड
पशुपालन विभागपशुधन सहायक 2041कर्मचारी चयन बोर्ड
सहकारिता विभाग सहकारी बैंक एवं राजफैड के विभिन्न पद498आरसीआरबी
सहकारिता विभागविभिन्न पद डेयरी 500 आरसीआरबी
आयुर्वेद विभागकंपाउंडर/नर्स 745आरएयू
ऊर्जा विभाग विविध पद 487 आईबीपीएस
चिकित्सा शिक्षा विभाग सहायक आचार्य (DME)312आरपीएससी
चिकित्सा शिक्षा विभागसहायक आचार्य 79 आरयूएचएस
खान विभागसर्वेयर, फोरमैन72कर्मचारी चयन बोर्ड

संविदा पद

विभाग पद का नाम पदों की संख्या भर्ती एजेंसी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 21 कैडर में विभिन्न पद 8252कर्मचारी चयन बोर्ड
चिकित्सा शिक्षा विभाग विविध पद 5090कर्मचारी चयन बोर्ड
ग्रामीण विकास विभाग जेटीए 2200कर्मचारी चयन बोर्ड
ग्रामीण विकास विभाग लेखा सहायक 400कर्मचारी चयन बोर्ड
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग टेक्निकल एक्सपर्ट 855डिपार्टमेंट

जयपुर : अपनी बजट घोषणा को धरातल पर उतरने के क्रम में राज्य की भाजपा सरकार युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी ला रही है. प्रदेश सरकार 15 विभागों में 89 हजार 838 पदों पर भर्तियां निकालने की तैयारी कर रही है. इनमें 73 हजार 41 नियमित पदों पर, जबकि 16 हजार 797 संविदा पदों पर भर्ती होगी. इसकी जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी सहित विभिन्न एजेंसियों को सौंपी जाएगी.

राज्य सरकार युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी लेकर के आई है. बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की गणना की गई, जिनकी अभ्यर्थनाओं को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. इनमें अधिकतर भर्तियां कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी के माध्यम से कराई जाएगी, जबकि कुछ भर्तियां डिपार्टमेंट स्तर पर होगी. इनमें सबसे ज्यादा 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है.

इसे भी पढ़ें - JOBS : युवाओं के लिए खुशखबरी, विभिन्न विभागों में जेईएन के 1111 पदों पर निकाली गई भर्ती

वहीं, विभिन्न विभागों की ओर से 25 हजार 335 पदों पर भर्तियों की अभ्यर्थना एजेंसियों तक पहुंचायी जा चुकी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कई विभागों से अभ्यर्थना बोर्ड को मिल चुकी है. जिनका परीक्षण किया जा रहा है और जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

नियमित पद

विभाग पद का नाम पदों की संख्याभर्ती एजेंसी
विविधचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 52453 कर्मचारी चयन बोर्ड
विविधवाहन चालक2400कर्मचारी चयन बोर्ड
गृह विभागकांस्टेबल 7000डिपार्टमेंट
गृह विभागप्रहरी803 कर्मचारी चयन बोर्ड
गृह विभागवरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी 14आरपीएससी
संस्कृत शिक्षा अध्यापक लेवल 1 और 22759कर्मचारी चयन बोर्ड
संस्कृत शिक्षा शारीरिक शिक्षक179कर्मचारी चयन बोर्ड
संस्कृत शिक्षापुस्तकालय अध्यक्ष48 कर्मचारी चयन बोर्ड
संस्कृत शिक्षाप्रयोगशाला सहायक17कर्मचारी चयन बोर्ड
विभागपद का नामपदों की संख्याभर्ती एजेंसी
शिक्षा विभागवरिष्ठ अध्यापक2129आरपीएससी
शिक्षा विभागपुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड 3500कर्मचारी चयन बोर्ड
पशुपालन विभागपशुधन सहायक 2041कर्मचारी चयन बोर्ड
सहकारिता विभाग सहकारी बैंक एवं राजफैड के विभिन्न पद498आरसीआरबी
सहकारिता विभागविभिन्न पद डेयरी 500 आरसीआरबी
आयुर्वेद विभागकंपाउंडर/नर्स 745आरएयू
ऊर्जा विभाग विविध पद 487 आईबीपीएस
चिकित्सा शिक्षा विभाग सहायक आचार्य (DME)312आरपीएससी
चिकित्सा शिक्षा विभागसहायक आचार्य 79 आरयूएचएस
खान विभागसर्वेयर, फोरमैन72कर्मचारी चयन बोर्ड

संविदा पद

विभाग पद का नाम पदों की संख्या भर्ती एजेंसी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 21 कैडर में विभिन्न पद 8252कर्मचारी चयन बोर्ड
चिकित्सा शिक्षा विभाग विविध पद 5090कर्मचारी चयन बोर्ड
ग्रामीण विकास विभाग जेटीए 2200कर्मचारी चयन बोर्ड
ग्रामीण विकास विभाग लेखा सहायक 400कर्मचारी चयन बोर्ड
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग टेक्निकल एक्सपर्ट 855डिपार्टमेंट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.