रायपुर : रेल यात्रा के दौरान अगर आपकी तबीयत खराब हो जाए तो इसके लिए निजी डॉक्टर आपका इलाज करेंगे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नई योजना के तहत कार्य शुरू किया है. जिसमें पहले प्रयोग के तौर पर रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जा रही है. इसमें निजी चिकित्सक अपनी क्लिनिक खोलेंगे और किसी भी आपात स्थिति में इलाज करेंगे. इसके लिए रेलवे परिसर में निजी क्लीनिक खोलने के लिए रेलवे जमीन आवंटित करेगा. जिसे निजी चिकित्सक ले सकते हैं. रेलवे स्टेशन परिसर में निजी डाक्टर अपनी क्लीनिक खोल सकते हैं इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है.
यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर मिलेगी मदद : रायपुर रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि दैनिक यात्रा के दौरान सफर में किसी तरह के स्वास्थ्य बिगड़ने पर स्टेशन परिसर में त्वरित रूप से चिकित्सा सुविधा प्रदान कराई जाएगी. इसके लिए रायपुर और दुर्गा स्टेशनों पर इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा हेतु रिटेंडरिंग की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और इसका यात्रियों को पूरा फायदा मिलेगा.
''शहर के प्रसिद्ध निजी अस्पताल जो इस सेवा को देना चाहते हैं उन संस्थाओं को आने के लिए आमंत्रित भी किया गया है. अस्पताल में समस्त आपातकालीन सुविधा और संसाधन होना चाहिए ताकि रेलवे के यात्रियों को किसी भी आपातकालीन समय में मेडिकल सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जा सके.''अवधेश कुमार त्रिवेदी,सीनियर डीसीएम
क्या है अस्पताल खोलने की शर्त ?: पूरी योजना के बाद जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जो भी अस्पताल या फर्म रेलवे परिसर में अपना क्लीनिक खोलेंगे उसके लिए जमीन रेलवे देगी. जिसका निर्धारित किराया अस्पताल या फिर उसे फर्म से लिया जाएगा. इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल को हमेशा तत्पर रहना होगा.इसके लिए अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सा के उपकरण का होना आवश्यक होगा. इसके साथ ही 24 घंटे एंबुलेंस की सेवा रखनी होगी, ताकि रेल यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति में मरीज को गवर्नमेंट चिकित्सालय तक ले जाया जा सके.स्टेशन पर हमेशा दो पैरामेडिकल स्टाफ स्ट्रेचर स्टाफ, व्हीलचेयर, मेडिसिन, इंजेक्शन, रूलिंग बेड, स्टूल और मेडिकल किट रखना अनिवार्य होगा. इसके अनुबंध पर ही उन अस्पतालों को रेलवे परिसर में सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस तरह के इमरजेंसी चिकित्सा संस्थानों को रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा हेतु एक रूम पानी एवं बिजली निशुल्क प्रदान की जाएगी.