ETV Bharat / state

कोरिया जिला अस्पताल से कैदी फरार, हाथ मलते रह गए सुरक्षाकर्मी - Koriya Jail Prisoner escapes - KORIYA JAIL PRISONER ESCAPES

कोरिया जिला अस्पताल से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है. शुक्रवार शाम की यह घटना है. बताया जा रहा है कि कैदी अस्पताल के पीछे वाले गेट से फरार हो गया.

PRISONER ESCAPES FROM KOREA
कोरिया जिला अस्पताल में लापरवाही
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 12, 2024, 11:09 PM IST

कोरिया: कोरिया जिला अस्पताल में लापरवाही की हद देखने को मिली. यहां से शुक्रवार की शाम को एक कैदी फरार हो गया. बंदी को इलाज के लिए कोरिया जिला अस्पताल लेकर सुरक्षाकर्मी आए थे तभी वह चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना की सूचना के बाद जिला जेल के सभी सुरक्षाकर्मी और कोरिया पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है. जगह जगह पेट्रोलिंग के जरिए कैदी की तलाश की जा रही है.

कैदी को थी सीने में जलन की शिकायत: कैदी को सीने में जलन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी सुरक्षा के लिए जवान भी तैनात किए गए थे लेकिन मौका देखकर बंदी नौ दो ग्यारह हो गया. कैदी का नाम दुर्गेश है.

"बंदी सीने के जलन की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती था. उसकी सुरक्षा के लिए जवान भी तैनात थे. मौका देखकर वो फरार हो गया है. ऐसी जानकारी हमें मिली है. बेड पर दोनो हाथ की हथकड़ी पड़ी हुई पाई गई. वहीं भागे विचारधीन बंदी की खोजबीन तेज कर दी गई है": राजेन्द्र बंसरिया, सीएस, जिला अस्पताल कोरिया

गुरुवार रात को कैदी ने खूब हंगामा मचाया: अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि गुरुवार रात को कैदी ने खूब हंगामा मचाया. उसके इस तरह के हंगामे से ऐसा लग रहा था कि उसकी हालत बिगड़ी हुई है. ईसीजी की जांच में कैदी की हालत ठीक पाई गई थी. उसके बावजदूर भी उसे जेल में वापस दाखिल नहीं कराया गया. कैदी की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस से मदद नहीं लेने की बाद भी सामने आ रही है.

कोरिया जिला अस्पताल में पीछे का गेट हमेशा खुला रहता है. इस पर कई बार राजनीति होती रही है. अब इस गेट के खुले रहने की वजह से इलाज के नाम पर एक कैदी फरार हो गया है. जिसके बाद से लगातार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं.

रायपुर में अस्पताल से कैदी फरार, बाइक सवार युवक ने पकड़ा, डबल मर्डर का है आरोपी

दुर्ग जिला अस्पताल से हत्या का कैदी साथियों के साथ फरार, नकाबपोश बदमाशों ने सुरक्षा में तैनात जवानों को पीटा

जिला अस्पताल से कैदी फरार, पत्नी की हत्या का आरोपी है फरार कैदी !

कोरिया: कोरिया जिला अस्पताल में लापरवाही की हद देखने को मिली. यहां से शुक्रवार की शाम को एक कैदी फरार हो गया. बंदी को इलाज के लिए कोरिया जिला अस्पताल लेकर सुरक्षाकर्मी आए थे तभी वह चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना की सूचना के बाद जिला जेल के सभी सुरक्षाकर्मी और कोरिया पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है. जगह जगह पेट्रोलिंग के जरिए कैदी की तलाश की जा रही है.

कैदी को थी सीने में जलन की शिकायत: कैदी को सीने में जलन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी सुरक्षा के लिए जवान भी तैनात किए गए थे लेकिन मौका देखकर बंदी नौ दो ग्यारह हो गया. कैदी का नाम दुर्गेश है.

"बंदी सीने के जलन की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती था. उसकी सुरक्षा के लिए जवान भी तैनात थे. मौका देखकर वो फरार हो गया है. ऐसी जानकारी हमें मिली है. बेड पर दोनो हाथ की हथकड़ी पड़ी हुई पाई गई. वहीं भागे विचारधीन बंदी की खोजबीन तेज कर दी गई है": राजेन्द्र बंसरिया, सीएस, जिला अस्पताल कोरिया

गुरुवार रात को कैदी ने खूब हंगामा मचाया: अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि गुरुवार रात को कैदी ने खूब हंगामा मचाया. उसके इस तरह के हंगामे से ऐसा लग रहा था कि उसकी हालत बिगड़ी हुई है. ईसीजी की जांच में कैदी की हालत ठीक पाई गई थी. उसके बावजदूर भी उसे जेल में वापस दाखिल नहीं कराया गया. कैदी की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस से मदद नहीं लेने की बाद भी सामने आ रही है.

कोरिया जिला अस्पताल में पीछे का गेट हमेशा खुला रहता है. इस पर कई बार राजनीति होती रही है. अब इस गेट के खुले रहने की वजह से इलाज के नाम पर एक कैदी फरार हो गया है. जिसके बाद से लगातार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं.

रायपुर में अस्पताल से कैदी फरार, बाइक सवार युवक ने पकड़ा, डबल मर्डर का है आरोपी

दुर्ग जिला अस्पताल से हत्या का कैदी साथियों के साथ फरार, नकाबपोश बदमाशों ने सुरक्षा में तैनात जवानों को पीटा

जिला अस्पताल से कैदी फरार, पत्नी की हत्या का आरोपी है फरार कैदी !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.