बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई है. यहां पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव डिग्गी से बाहर निकलवाया. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई.
पानी की डिग्गी में डूबने से चचेरे भाइयो की मौत : पुलिस के अनुसार दो चचेरे भाई सोमवार दोपहर को गांव की एक पानी की डिग्गी पर पशुओं को पानी पिलाने रहे थे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वे दोनों पानी के अंदर डूब गए. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें : डूबने से 17 वर्षीय बालिका की मौत, भेड़-बकरियां चराने अकेले गई थी बाहर - Anupgarh Tragic Accident
कड़ी मशक्कत के बाद पानी से निकाले शव : सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों को पानी की डिग्गी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि सूचना मिली कि बाटाडू के रवाली गांव में पानी की डिग्गी में बच्चे डूब गए हैं. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीण एवं गोताखोरों की मदद से बच्चों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया.
डिग्गी से पशुओं को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा : उन्होंने बताया कि पानी की डिग्गी में डूबने से रामचंद्र पुत्र पेमाराम उम्र 15 साल जाति जाट और गोसाई राम पुत्र कोजाराम जाति जाट उम्र 18 साल की मौत हो गई है. यह दोनो रिश्ते में चचेरे भाई हैं. पानी की डिग्गी से पशुओं को पानी पिलाने के दौरान यह हादसा हुआ. दोनों के शव पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.