ETV Bharat / state

सीएम ने दी बेटियों को सौगात, छात्रावासों में 2 हजार सीटों को बढ़ाने का ऐलान, 5 नए कन्या छात्रावासों का शुभारंभ - good news for girl students - GOOD NEWS FOR GIRL STUDENTS

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की बेटियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने आज ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ छात्रावासों में 2 हजार सीटों की बढ़ोत्तरी की जाएगी.

GOOD NEWS FOR GIRL STUDENTS
पांच कन्या छात्रावासों की सौगात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 10:14 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छात्राओं के लिए आज बड़ा ऐलान किया है. सीएम साय ने आरंग में पांच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि प्रदेश के छात्रावासों में दो हजार अतिरिक्त सीटों की बढ़ोत्तरी की जाएगी. आरंग में जिन पांच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया उसके निर्माण में आठ करोड़ की लागत आई है. इन छात्रावासों में अनुसूचित जाति की तीन सौ छात्राओं को पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा दी जाएगी. सीएम ने कन्या आश्रम में रामफल का पौधा भी लगाया.

सीएम ने दिया सौगात: जिन छात्रावासों का निर्माण किया गया है उसके निर्माण में सरकार को आठ करोड़ की लागत आई है. आरंग में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास 100 सीटर वाला है इसके निर्माण में 174.67 लाख की लागत आई है. मंदिर हसौद प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास 50 सीटर है इसके निर्माण में 174.67 लाख की लागत आई है. अनुसूचित जाति कन्या आश्रम आरंग में 50 सीटर वाला कन्या आश्रम बनाया गया है. इसके निर्माण में 162.76 लाख की लागत आई है. अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास आश्रम 50 सीटर वाला है इसकी लागत 162.76 लाख आई है. नवीन प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास आरंग में बना है. ये छात्रावास 50 सीटर है. इसके निर्माण में 152.97 लाख खर्च हुए हैं.

रामफल का पौधा सीएम ने लगाया: एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कन्या छात्रावास के परिसर में रामफल का पौधा लगाया. सीएम ने इस मौके पर लोगों से भी अपील की है कि वो भी अपनों की याद में एक पौधा जरुर लगाएं. सीएम ने कहा कि कन्या छात्रावासों की संख्या बढ़ाए जाने से छात्राओं को पढ़ाई के क्षेत्र में आगे जाने में मदद मिलेगी.

छात्रावासों में 2 हजार सीटों की बढ़ेगी संख्या: सीएम ने कहा कि प्रदेश में जितने भी सरकारी हॉस्टल हैं उनमें दो हजार सीटों की वद्धि की जाएगी. सीएम ने इस मौके पर आरंग एसडीएम और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के लिए आवास के निर्माण, आरंग रेस्ट हाउस का विस्तार और जीर्णाेद्धार करने की घोषणा की. इस मौके पर विधायक गुरू श्री खुशवंत साहेब की मांग पर भण्डारपुरी गुरुद्वारा परिसर के निर्माण के लिए 17 करोड़ की मंज़ूरी भी दी गई.

''मुझे इस बात की खुशी है कि इन भवनों के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग की हमारी बेटियां सुविधापूर्ण तरीके से अपनी शिक्षा को जारी रख सकेंगी. अच्छी तरह पढ़-लिखकर अपने माता-पिता और हमारे प्रदेश का नाम रोशन करेंगी. 15 साल प्रदेश में डॉ. रमन सिंह की सरकार रही, इन 15 सालों में प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए अनेक कार्य हुए. उस समय हमारे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थान टॉप में रहे. उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में 10 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं''. - विष्णु देव साय, सीएम

''विष्णु देव साय की सरकार समाज के बेहतरी, उत्थान और विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. कन्या छात्रावासों के शुभारंभ से छात्राओं को बड़ी सुविधा मिलेगी. मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही हैै कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भवन विहीन 180 छात्रावासों के बिल्डिंग निर्माण की स्वीकृति मिली है. वर्तमान में 180 में से 121 भवन के निर्माण के लिए 210 करोड़ का टेंडर भी लगा दिया गया है. 69 छात्रावास बिल्डिंग निर्माण के लिए निविदा भी अपलोड की जा रही है. प्रदेश के 295 भवनविहीन छात्रावास और आश्रम के भवन निर्माण के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है''. - रामविचार नेताम, जनजातीय, कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री

हितग्राहियों को सीएम ने दी मदद: साय ने श्रमिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मदद भी भेंट की. सीएम ने मिनीमाता महतारी योजना के तहत श्रमिक परिवार की दस महिलाओं को बीस-बीस हज़ार रुपये की सहायता दी. सीएम ने नोनी सशक्तिकरण योजना के तहतश्रमिक परिवार की लगभग पंद्रह मेधावी छात्राओं को भी बीस -बीस हज़ार रुपये की राशि के चेक भी सौंपे. मुख्यमंत्री ने दो निर्माण श्रमिकों की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की.

जनदर्शन में बिटिया की शादी का कार्ड लेकर पहुंचा पिता, महतारी वंदन योजना पर महिलाओं ने कहा सरकार को थैंक्यू - CM Jandarshan yojna
राहुल गांधी के ईडी वाले बयान पर बोले सीएम साय, छत्तीसगढ़ में दोषियों के खिलाफ निश्चित होगी कार्रवाई - culprits in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के मिनी स्टील प्लांटों में स्ट्राइक पर बोले सीएम विष्णुदेव साय, जल्द निकलेगा समाधान - Mini Steel Plant Strike

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छात्राओं के लिए आज बड़ा ऐलान किया है. सीएम साय ने आरंग में पांच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि प्रदेश के छात्रावासों में दो हजार अतिरिक्त सीटों की बढ़ोत्तरी की जाएगी. आरंग में जिन पांच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया उसके निर्माण में आठ करोड़ की लागत आई है. इन छात्रावासों में अनुसूचित जाति की तीन सौ छात्राओं को पढ़ाई के लिए आवासीय सुविधा दी जाएगी. सीएम ने कन्या आश्रम में रामफल का पौधा भी लगाया.

सीएम ने दिया सौगात: जिन छात्रावासों का निर्माण किया गया है उसके निर्माण में सरकार को आठ करोड़ की लागत आई है. आरंग में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास 100 सीटर वाला है इसके निर्माण में 174.67 लाख की लागत आई है. मंदिर हसौद प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास 50 सीटर है इसके निर्माण में 174.67 लाख की लागत आई है. अनुसूचित जाति कन्या आश्रम आरंग में 50 सीटर वाला कन्या आश्रम बनाया गया है. इसके निर्माण में 162.76 लाख की लागत आई है. अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास आश्रम 50 सीटर वाला है इसकी लागत 162.76 लाख आई है. नवीन प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास आरंग में बना है. ये छात्रावास 50 सीटर है. इसके निर्माण में 152.97 लाख खर्च हुए हैं.

रामफल का पौधा सीएम ने लगाया: एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कन्या छात्रावास के परिसर में रामफल का पौधा लगाया. सीएम ने इस मौके पर लोगों से भी अपील की है कि वो भी अपनों की याद में एक पौधा जरुर लगाएं. सीएम ने कहा कि कन्या छात्रावासों की संख्या बढ़ाए जाने से छात्राओं को पढ़ाई के क्षेत्र में आगे जाने में मदद मिलेगी.

छात्रावासों में 2 हजार सीटों की बढ़ेगी संख्या: सीएम ने कहा कि प्रदेश में जितने भी सरकारी हॉस्टल हैं उनमें दो हजार सीटों की वद्धि की जाएगी. सीएम ने इस मौके पर आरंग एसडीएम और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के लिए आवास के निर्माण, आरंग रेस्ट हाउस का विस्तार और जीर्णाेद्धार करने की घोषणा की. इस मौके पर विधायक गुरू श्री खुशवंत साहेब की मांग पर भण्डारपुरी गुरुद्वारा परिसर के निर्माण के लिए 17 करोड़ की मंज़ूरी भी दी गई.

''मुझे इस बात की खुशी है कि इन भवनों के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग की हमारी बेटियां सुविधापूर्ण तरीके से अपनी शिक्षा को जारी रख सकेंगी. अच्छी तरह पढ़-लिखकर अपने माता-पिता और हमारे प्रदेश का नाम रोशन करेंगी. 15 साल प्रदेश में डॉ. रमन सिंह की सरकार रही, इन 15 सालों में प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए अनेक कार्य हुए. उस समय हमारे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थान टॉप में रहे. उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में 10 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं''. - विष्णु देव साय, सीएम

''विष्णु देव साय की सरकार समाज के बेहतरी, उत्थान और विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. कन्या छात्रावासों के शुभारंभ से छात्राओं को बड़ी सुविधा मिलेगी. मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही हैै कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भवन विहीन 180 छात्रावासों के बिल्डिंग निर्माण की स्वीकृति मिली है. वर्तमान में 180 में से 121 भवन के निर्माण के लिए 210 करोड़ का टेंडर भी लगा दिया गया है. 69 छात्रावास बिल्डिंग निर्माण के लिए निविदा भी अपलोड की जा रही है. प्रदेश के 295 भवनविहीन छात्रावास और आश्रम के भवन निर्माण के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है''. - रामविचार नेताम, जनजातीय, कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री

हितग्राहियों को सीएम ने दी मदद: साय ने श्रमिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मदद भी भेंट की. सीएम ने मिनीमाता महतारी योजना के तहत श्रमिक परिवार की दस महिलाओं को बीस-बीस हज़ार रुपये की सहायता दी. सीएम ने नोनी सशक्तिकरण योजना के तहतश्रमिक परिवार की लगभग पंद्रह मेधावी छात्राओं को भी बीस -बीस हज़ार रुपये की राशि के चेक भी सौंपे. मुख्यमंत्री ने दो निर्माण श्रमिकों की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की.

जनदर्शन में बिटिया की शादी का कार्ड लेकर पहुंचा पिता, महतारी वंदन योजना पर महिलाओं ने कहा सरकार को थैंक्यू - CM Jandarshan yojna
राहुल गांधी के ईडी वाले बयान पर बोले सीएम साय, छत्तीसगढ़ में दोषियों के खिलाफ निश्चित होगी कार्रवाई - culprits in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के मिनी स्टील प्लांटों में स्ट्राइक पर बोले सीएम विष्णुदेव साय, जल्द निकलेगा समाधान - Mini Steel Plant Strike
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.