नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से दोनों ही पार्टी को कितना फायदा पहुंचेगा यह तो समय ही बताएगा. लेकिन यहां सीधा मुकाबले इस बार भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के बीच होने वाला है. दोनों दलों के नेता जनता को अपने हित में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामबीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बिधूड़ी के रोड शो में जनता की भीड़ देखी गई. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औऱ वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे. बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले पृथ्वीराज मार्केट स्थित श्री गोपाल मंदिर में माथा टेककर ईश्वर का आशीर्वाद लिया.
-
दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले पृथ्वीराज मार्केट स्थित श्री गोपाल मंदिर में माथा टेक कर लिया ईश्वर का आशीर्वाद।#NominationRamvirBidhuriBjp#ramvirsinghbidhuri #AbkiBaar400Paar #ModiKiGuarantee… pic.twitter.com/WoXKjuxg7w
— Ramvir Singh Bidhuri (Modi Ka Parivar) (@RamvirBidhuri) May 3, 2024
रोड शो के बाद लाडो सराय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया. इस संबोधन में इंडिया गठबंधन और केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा. पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी पर भी जबरदस्त हमला बोला. कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने मौजूदा केजरीवाल सरकार के ऊपर कई आरोप लगाये.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: चौथे दिन 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अब तक कुल 56 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
उन्होंने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने के विषय में चुटकी लेते हुए कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी. अबकी बार राहुल गांधी को रायबेरली छोड़ना पड़ा है. अगली बार वह वायनाड से भी हारेंगे. वहीं मोदी सरकार के 10 साल के कामों की फेहरिस्त गिनाकर अबकी बार 400 पार फिर से मोदी सरकार के नारे मंच से लगवाएं.
बिधूड़ी ने कहा कि जिस तरह से जन सैलाब उनके समर्थन में आया है साफ है दिल्ली की सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत कर आएंगे. वही उन्होंने वादा किया कि एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी और दिल्ली में विकास कार्य जो अभी तक नहीं हो पाए थे वह किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : एक बार मेयर और दो बार से निगम पार्षद कमलजीत सेहरावत के पास कोई वाहन नहीं, चार करोड़ से अधिक की है संपत्ति