लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप अधिकारी, Chief Whip Officer) मनोज पाण्डेय ने राज्यसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है. ईटीवी भारत को भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली से मनोज पाण्डेय भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाएंगे.
पिछले दो-तीन दिन से मनोज पाण्डेय समाजवादी पार्टी के रडार से गायब थे. अखिलेश यादव की बैठक और डिनर पार्टी में भी मनोज पांडे शामिल नहीं हुए थे. इस बीच भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने मनोज पाण्डेय से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार मनोज पाण्डेय की बात बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कराई गई.
मनोज पाण्डेय को केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाने का वादा:
उन्हें रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही गई है. हालांकि मनोज पाण्डेय योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद चाहते थे, लेकिन भाजपा नेतृत्व में उन्हें पहले लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की बात कही है. अगर चुनाव जीत जाते हैं तो केंद्रीय कैबिनेट में गांधी परिवार की सीट जीतने का उन्हें इनाम देते हुए मंत्री बनाया जाएगा. अगर चुनाव नहीं जीतते हैं तो फिर उत्तर प्रदेश सरकार में उन्हें मंत्री पद की शपथ लोकसभा चुनाव के बाद दिलाई जाएगी.
जल्ही ही मनोज पाण्डेय भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात:
इसके साथ ही मनोज पांडे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हैं. इसके अलावा अगले एक-दो दिनों में उनकी भाजपा की शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात कराई जाएगी और भाजपा में शामिल करने के औपचारिकता भी पूरी होगी. आज ही उन्होंने सपा के मुख्य सचेतक पद से त्यागपत्र दिया है. मनोज पांडे के अलावा भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशियों को मतदान करने वाले विधायकों में अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, राकेश पाण्डेय शामिल हैं.
कौन हैं मनोज पाण्डेय, जिन पर भाजपा इतना जता रही भरोसा: मनोज पाण्डेय समाजवादी पार्टी के बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में पहचान रखते रहे हैं. मोदी लहर में भी रायबरेली की ऊंचाहार सीट से मनोज पाण्डेय चुनाव जीतने में सफल रहे. 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में वह रिकॉर्ड मतों के साथ चुनाव जीतने में सफल हुए थे.
भारतीय जनता पार्टी रायबरेली संसदीय सीट पर जीत दर्ज करने के लिए रायबरेली के नेता और क्षेत्र में अपनी पकड़ और पहुंच रखने वाले मनोज पाण्डेय के सहारे गांधी परिवार के इस गढ़ में जीत दर्ज करने की हर कोशिश में जुटी हुई है.
दिनेश सिंह के परिवार को भी भाजपा अपने साथ जोड़ चुकी है: यही कारण है कि पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस में शामिल रहे दिनेश सिंह के पूरे परिवार को भाजपा में शामिल करने का काम किया था. इसके बाद अब ऊंचाहार से विधायक, क्षेत्र में अपनी अच्छी पकड़ और पहुंच रखने वाले मनोज पांडे को भी राज्यसभा चुनाव के बहाने अपने साथ जोड़ लिया है.
भाजपा ने गांधी परिवार की सीट जीतने के लिए खेला दांव: सूत्रों का दावा है कि मनोज पाण्डेय भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से जल्द ही मुलाकात करेंगे. इसके बाद आगे की बातचीत करते हुए उन्हें भाजपा में शामिल कराया जाएगा. फिर उन्हें रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार कर गांधी परिवार की सीट जीतने के काम में लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सपा में बड़ी बगावत, MLA मनोज पाण्डेय का चीफ व्हिप पद से इस्तीफा, योगी से मिले