श्रीगंगानगर. शहर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हॉस्पिटलों के लाइसेंस रद्द करने के साथ उनको बंद भी कर दिए हैं. एक्शन मोड में आए विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय सिंगला के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाइयां देखने को मिल सकती है. विभाग ने चेतावनी जारी की है कि जिले में किसी भी तरह से नशा बेचान करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि जिले के सीमावर्ती गांवों में अवैध चिकित्सीय प्रैक्टिस की जा रही है. जिस पर टीम गठित कर पड़ोसी गांव साधुवाली में निरीक्षण किया गया तो यहां मुख्य मार्ग पर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल व दिशा साइकेट्रिक क्लिनिक का संचालन होने की पुष्टि हुई. यहां श्रीराम हॉस्पिटल का सघनता से निरीक्षण कर आवश्यक दस्तावेज जांचे गए, जिसमें सामने आया कि हॉस्पिटल में डॉक्टर तेजस दोसी कार्यरत हैं और निरीक्षण में काफी कमियां पाई गई हैं, जिस पर तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करते हुए संचालन बंद करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें : भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय सहारन का स्वागत, बच्चों को दिए मोटिवेशनल टिप्स
उन्होंने बताया कि इसी तरह से दिशा साइकेट्रिक क्लिनिक पर डॉक्टर मोहम्मद जजील कार्यरत हैं और यहां भी खामियां पाई गईं. जिस पर तत्काल लाइसेंस रद्द करते हुए संचालन बंद करवाया गया. इनके खिलाफ जांच आदि के बाद नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि साइकेट्रिक हॉस्पिटल की आड़ में नशा बेचने की शिकायतें विभाग को मिलती रहती हैं. इसके साथ नशा मुक्ति केन्द्रों में भी मरीजों के इलाज के नाम पर नशा बेचने के मामले सामने आए थे, जिस पर कुछ महीने पहले जिला कलेक्टर और एसपी की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की गई थी. ऐसे में अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अवैध प्रेक्टिस पूरी तरह से बंद करने और किसी भी रूप में नशे की बिक्री न करने की चेतावनी जारी की है.