डीग : जिले में साइबर अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कैथवाड़ा और जुरहरा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. साथ ही विधि से संघर्षरत दो नाबालिग बालकों को भी निरुद्ध किया गया है. इन आरोपियों से बड़ी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, चेकबुक, पासबुक और अन्य आपराधिक उपकरण जब्त किए गए.
ठगी गिरोह का पर्दाफाश : डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कामां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश कुमार मीना और वृत्ताधिकारी गिर्राज प्रसाद मीणा के निर्देशन में थाना कैथवाड़ा पुलिस ने नांगल पहाड़ क्षेत्र से 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही विधि से संघर्षरत दो नाबालिग निरुद्ध किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी क्षेत्र के अलग-अलग गांव के इरफान (38) और जयराम (21) को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें - दो साइबर ठग गिरफ्तार : 10 बैंक खातों से 26.65 लाख रुपए का किया फ्रॉड, ऐसे करते थे ठगी - CYBER FRAUD ARRESTED IN JAIPUR
शातिर सप्लाई करता था फर्जी सिम कार्ड : गिरफ्तार मुख्य आरोपी इरफान ने कबूल किया कि वो बाहरी राज्यों से फर्जी सिम कार्ड लाकर आसपास के गांवों में साइबर ठगों को सप्लाई करता था. ये ठग ड्रीम 11 और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ठगी के लिए इन फर्जी सिम कार्ड और खातों का उपयोग करते थे.
वहीं, जुरहरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जीराहेड़ा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. ये अभियुक्त सोशल मीडिया पर फर्जी जॉब ऑफर के विज्ञापन डालकर और मैसेज के माध्यम से ठगी करते थे. गिरफ्तार आरोपियों में आकिल, परवेज, आमिर और शाहरूख शामिल हैं.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज : दोनों कार्रवाई में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी बड़े साइबर गिरोह से कनेक्शन सामने आने की संभावना है.
ठगों के पास से जब्त की गई ये सामग्री
- 13 मोबाइल फोन (11 सिम कार्ड सहित)
- 56 अन्य फर्जी सिम कार्ड
- 52 एटीएम कार्ड
- 14 चेकबुक और 7 पासबुक
- 1 स्कैनर क्यूआर कोड बोर्ड
- एक मोटरसाइकिल