ETV Bharat / state

ACB की बड़ी कार्रवाई, बारां के रसद निरीक्षक के पास से 1 लाख 76 हजार जब्त - ACB Big Action - ACB BIG ACTION

ACB Big Action, बारां में पदस्थापित रसद विभाग के निरीक्षक के पास से 1 लाख 76 हजार रुपए बरामद हुए. इस राशि को एसीबी ने जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी रसद निरीक्षक से इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, इस मामले से एसीबी ने उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है.

ACB BIG ACTION
रसद निरीक्षक के पास से 1 लाख, 76 हजार जब्त (ETV BHARAT KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 6:59 PM IST

कोटा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिले में पदस्थापित रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक के पास से टीम ने एक लाख 76 हजार रुपए बरामद किए. साथ ही बरामद राशि को जब्त कर आरोपी रसद निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. वहीं, एसीबी ने इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है. इसके इतर आरोपी रसद निरीक्षक दिनेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि दिनेश चौबे उनके पास से बरामद हुई राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं, जबकि एसीबी के पास गोपनीय इनपुट था कि वो राशन डीलरों से अवैध वसूली कर राशि को जयपुर अपने निवास पर ले जाते हैं. इसी के आधार पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें - 50 हजार की रिश्वत लेते फायर इंचार्ज ट्रैप, आगजनी की रिपोर्ट तैयार करने की एवज में मांगी थी घूस - ACB Action in Jaipur

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि हाल ही में निरीक्षक से पदोन्नत प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे बारां जिले में राशन डीलरों से अवैध वसूली करते हैं. इस राशि को एकत्रित करके वे अपने निवास जयपुर ले जाते हैं. इसके बाद एसीबी ने शुक्रवार को अचानक से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

इस संबंध में दिनेश चौबे के बारां से भारी धनराशि लेकर जयपुर जाने की सूचना मिली. एसीबी टीम ने पुलिस निरीक्षक देशराज को रेलवे स्टेशन पर भेजा, जहां उन्होंने दिनेश चौबे की आकस्मिक चेकिंग की. इस दौरान उनके पास से एक लाख 76 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं, बरामद राशि को लेकर चौबे की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर राशि को जब्त कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल दिनेश चौबे से पूछताछ की जा रही है. चौबे बारां से ट्रेन के जरिए कोटा पहुंचे थे और कोटा से जयपुर जाने की योजना थी.

कोटा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिले में पदस्थापित रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक के पास से टीम ने एक लाख 76 हजार रुपए बरामद किए. साथ ही बरामद राशि को जब्त कर आरोपी रसद निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. वहीं, एसीबी ने इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है. इसके इतर आरोपी रसद निरीक्षक दिनेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि दिनेश चौबे उनके पास से बरामद हुई राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं, जबकि एसीबी के पास गोपनीय इनपुट था कि वो राशन डीलरों से अवैध वसूली कर राशि को जयपुर अपने निवास पर ले जाते हैं. इसी के आधार पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें - 50 हजार की रिश्वत लेते फायर इंचार्ज ट्रैप, आगजनी की रिपोर्ट तैयार करने की एवज में मांगी थी घूस - ACB Action in Jaipur

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि हाल ही में निरीक्षक से पदोन्नत प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे बारां जिले में राशन डीलरों से अवैध वसूली करते हैं. इस राशि को एकत्रित करके वे अपने निवास जयपुर ले जाते हैं. इसके बाद एसीबी ने शुक्रवार को अचानक से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

इस संबंध में दिनेश चौबे के बारां से भारी धनराशि लेकर जयपुर जाने की सूचना मिली. एसीबी टीम ने पुलिस निरीक्षक देशराज को रेलवे स्टेशन पर भेजा, जहां उन्होंने दिनेश चौबे की आकस्मिक चेकिंग की. इस दौरान उनके पास से एक लाख 76 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं, बरामद राशि को लेकर चौबे की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर राशि को जब्त कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल दिनेश चौबे से पूछताछ की जा रही है. चौबे बारां से ट्रेन के जरिए कोटा पहुंचे थे और कोटा से जयपुर जाने की योजना थी.

Last Updated : Sep 6, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.